अगर आज बापू जिंदा होते तो ट्विटरबाजों की हरकत देख सिर पकड़ लेते!

By पल्लवी कुमारी | Published: October 2, 2019 11:58 AM2019-10-02T11:58:16+5:302019-10-02T11:58:16+5:30

महात्‍मा गांधी 150वीं जयंती: ट्विटर पर महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर #GandhiJayanti, #GandhiAt150, #MahatmaGandhi #Bapu जैसे कई हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

mahatma gandhi 150th birth anniversary twitter reaction memes | अगर आज बापू जिंदा होते तो ट्विटरबाजों की हरकत देख सिर पकड़ लेते!

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया ट्विटर

Highlightsमहात्‍मा गांधी की जयंती पर कई मीम्स ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के सभी बड़े नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है।

देश के राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी का आज (2 अक्टूबर) को 150वीं जयंती है। आज पूरा देश उनकी 150वीं जयंती मना रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया कैसे पीछे रह जाता है। ट्विटर पर महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर #GandhiJayanti, #GandhiAt150, #MahatmaGandhi #Bapu जैसे कई हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। देश-विदेश के कई जाने-माने नाम इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। महात्‍मा गांधी इंटरनेट पर आज हर जगह छाए हुए हैं। इसी की वजह से ट्विटर पर कई मीम्स भी शेयर किया जा रहा है। उन्ही मीम्स में से कुछ मीम्म ऐसे भी हैं, जिसको अगर आज बापू जिंदा होते और देख लेते तो अपना सिर पकड़ लेते। 

कुछ मीम्स तो महात्मा गांधी के मोबाइल फोन यूज करने के भी बने हैं। 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी, केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल एवं हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की। इन सारे नेताओं ने ट्वीट करके भी बापू को श्रद्धांजलि दी है। 

Web Title: mahatma gandhi 150th birth anniversary twitter reaction memes

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे