महाराष्ट्रः चाय बेंचकर बनाया रिकॉर्ड, हर महीने कमाता है 12 लाख रुपए

By स्वाति सिंह | Updated: March 5, 2018 03:32 IST2018-03-05T03:32:01+5:302018-03-05T03:32:01+5:30

इस चाय वाले ने 30 दिनों में चाय बेच कर 12 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से अनुमान लगाएं तो उसकी वार्षिक आय लगभग 1.44 करोड़ रुपए है।

Maharashtra: Tea seller sets benchmark by making Rs 12 lakh per month in Pune | महाराष्ट्रः चाय बेंचकर बनाया रिकॉर्ड, हर महीने कमाता है 12 लाख रुपए

महाराष्ट्रः चाय बेंचकर बनाया रिकॉर्ड, हर महीने कमाता है 12 लाख रुपए

पुणे, 5 मार्च: महाराष्ट्र के पुणे का एक चाय बेचने वाले ने एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। इस चाय वाले ने 30 दिनों में चाय बेच कर 12 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से अनुमान लगाएं तो उसकी वार्षिक आय लगभग 1.44 करोड़ रुपए है। एएनआई के मुताबिक, पुणे का येवले टी हाउस नाम का टी स्टाक लोगों का पसंदीदा स्पॉट बन चुका है। येवले टी हाउस के सह संस्थापक नवनाथ येवले कहते हैं वह इसे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने वाले हैं। 

येवले ने बताया कि पकौड़ा बिजनेस जैसे ही चाय बेचना भी रोजगार है। मैं इससे काफी खुश हूं। पुणे शहर में येवले टी स्टॉल के कुल तीन सेंटर है। उन्होंने यह भी बताया कि हर टी हाउस पर कम से कम 12 लोग काम करते हैं। 

एएनआई के मुताबिक येवले ने बताया कि शहर में उनके दो आउटलेट हैं। एक दिन में वह लगभग 3 से 4 हजार से ज्यादा चाय के कप बेंच देते हैं। इसके साथ ही हर महीने इनकी आमदनी 10-12 लाख हो जाती है। उन्होंने बताया कि 2011 में उन्हें चाय को एक ब्रैंड की तरह स्थापित करने का आइडिया आया। लेकिन पुणे में कोई भी अच्छा चायवाला नहीं था इसलिए उन्होंने चार साल तक चाय की स्टडी की और उसके बाद अच्छी गुणवत्ता से चाय ब्रैंड बनाया।

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद चायवाला शब्द ने काफी सुर्खियाँ बटोरी जब लोगों को यह पता चला की हमारे प्रधानमंत्री पहले चाय बेंचा करते थे। अब एक बार फिर एक चायवाला सुर्ख़ियों में है लेकिन यह कोई आम चाय  वाला नहीं बल्कि एक अमीर चायवाला है।

 

Web Title: Maharashtra: Tea seller sets benchmark by making Rs 12 lakh per month in Pune

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे