Viral Video: दिन में करते हैं सिक्योरिटी और रात में बेचते हैं पोहा, 70 साल के जयंती भाई को लोगों ने दी सलामी

By आजाद खान | Published: December 22, 2021 10:09 AM2021-12-22T10:09:03+5:302021-12-22T10:12:16+5:30

दिन में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और रात में पोहा चना चिवड़ा बेचने वाले जयंती भाई के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं।

maharashtra news nagpur 70 years old man do two shift work as security guard and sells poha at night video viral | Viral Video: दिन में करते हैं सिक्योरिटी और रात में बेचते हैं पोहा, 70 साल के जयंती भाई को लोगों ने दी सलामी

Viral Video: दिन में करते हैं सिक्योरिटी और रात में बेचते हैं पोहा, 70 साल के जयंती भाई को लोगों ने दी सलामी

Highlightsइंस्टाग्राम पर 70 साल के जयंती भाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वे पोहा चना चिवड़ा बेचते दिखाई दे रहे हैं।जयंती भाई एक साथ दो शिफ्ट में काम करते हैं।

जरा हटके: बुढ़ापे में लोग अकसर किसी दुसरे का सहारा बनते हैं लेकिन इस उमर में 70 साल के जयंती भाई दुसरों के लिए मिसास बन गए हैं। जी हैं जयंती भाई इस उमर में ऐसा काम करते हैं, जो आम तौर देखने को मिलता नहीं है। वे अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए दो शिफ्त में काम करते हैं। दरअसल, जयंती भाई के घर में और कोई कमाने वाले नहीं है, इसलिए वे अपने फैमिली को चलाने के इस उमर में भी काम करते हैं और इनके इस जज्बे को देखकर लोग इन्हें सलाम कर रहे हैं। बता दें कि जयंती भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके कारण यह लोगों में देखते ही देखते काफी फेमस हो गए हैं।

दिन में सिकोरिटी गार्ड और रात में बेचते हैं पोहा चना चिवड़ा

वीडियो में यह देखा गया है कि जयंती भाई एक साइकल पर सवार पोहा चना चिवड़ा बेच रहे हैं। जयंती भाई का घर महाराष्ट्र के नागपुर में है। दिन में वे महाजनवाँ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। इसके बाद वे शाम में 6 बजे से 8 बजे तक गांधीबाग और इतवारी की सड़कों पर पोहा चना चिवड़ा बेचते हैं। जयंती भाई के इस हौसले को देखकर लोग दंग हो गए है। वहीं लोग इनके दो शिफ्ट में काम करने की बात की खूब सराहना भी कर रहे हैं।

यूजर ने दिए खूब रिएक्शन

गौरतलब है कि देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को खूब व्यूज मिल रहे हैं। इसके साथ इस वीडियो को अब तक 3.4 लाख लाईक भी मिल चुके हैं। यह वीडियो अभिनव जेसवानी द्वारा उनके इंस्टाग्राम आईडी Just Nagpur Things पर अपलोड किया गया है। एक यूजर ने कमेंट्स करते हुए कहा कि सर आपको सलाम है, आपको हमारा प्यार और सपोर्ट दोनों हैं। वहीं कुछ लोगों ने जयंती भाई की मदद भी करने की बात कही और उन्हें कुछ डोनेशन देने को कहा है। 
 

Web Title: maharashtra news nagpur 70 years old man do two shift work as security guard and sells poha at night video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे