पेश है मुंबई पुलिस के साइबर सेफ्टी से जुड़े मजेदार पोस्ट, जिसे देख आपको भी आ जाएगी हंसी

By आजाद खान | Updated: December 19, 2021 14:00 IST2021-12-19T13:57:51+5:302021-12-19T14:00:19+5:30

पुलिस के साइबर सेफ्टी से जुड़े इन पोस्ट पर खूब तारीफ मिल रही है। इसे लोग शेयर भी कर रहे हैं।

maharashtra news mumbai police share cyber safety post on social media twitter in different way internet reacts | पेश है मुंबई पुलिस के साइबर सेफ्टी से जुड़े मजेदार पोस्ट, जिसे देख आपको भी आ जाएगी हंसी

पेश है मुंबई पुलिस के साइबर सेफ्टी से जुड़े मजेदार पोस्ट, जिसे देख आपको भी आ जाएगी हंसी

Highlightsमुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विवटर हैंडल से साइबर सेफ्टी से जुड़े पोस्ट शेयर किया है।पुलिस ने अपने पोस्ट के साथ हैशटैग #CyberSafety का भी इस्तेमाल किया है।यह पोस्ट आम लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

जरा हटके:मुंबई पुलिस हमेशा अपने सोशल मीडिया के पोस्ट के लिए जानी जाती है। इस बार भी उसने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसे देख आप भी मुस्कुराने पर मजबूर हो जाएगें। मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विवटर हैंडल से हैशटैग #CyberSafety को इस्तेमाल करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों के माध्यम से पुलिस आम नागिरकों में साइबर सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना चा रही है। साइबर सेफ्टी के बारे में पोस्ट करते हुए पुलिस ने अलग ही अंदाज में कहा, "बोले तो सावधानी बनती है।"

पोस्ट से पुलिस ने क्या दिया मैसेज 

अपने ऑफिशियल ट्विवटर हैंडल के इस पोस्ट से मुंबई पुलिस ने कई फोटो शेयर किया है। पुलिस ने हर फोटो में एक अलग ही मैसेज देने की कोशिश की है। एक फोटो में पुलिस ने आम नागरिकों को अंजान लोगों से दोस्ती करने से मना किया है। पुलिस ने कहा, अगर कोई अंजान भिडु आपको भेजे फ्रेंड रिक्वेस्ट तो नहीं करिए एक्सेप्ट। वहीं एक दूसरे पोस्ट में पुलिस ने मोबाइल में आए ओटीपी के बजाय चाय की कटिंग को शेयर नहीं करने की बात कही है। पुलिस ने अपने अगले पोस्ट में किसी अंजान को ओटीपी बोलने को झोल यानी गड़बड़ बताया है। 

लोगों ने इसे जमकर किया शेयर

मुंबई पुलिस ने अपने इस पोस्ट के माध्यम से लोगों के दिलों के फिर से एक बार छू लिया है। उनके इस पोस्ट पर अब तक 300 लाईक मिल चुके है और कई लोगों ने इसे जमकर शेयर भी किया है। यूजर ने इस पर अपने कमेंट्स देते हुए इसे काफी जानकारीपूर्णवक बताया। बता दें कि पुलिस अपने इसी तरह के पोस्ट के लिए जानी जाती है। वह रोड सेफ्टी से लेकर कोरोना से बचाव तक के हर मुद्दे को इसी तरह पोस्ट करते हैं। 

Web Title: maharashtra news mumbai police share cyber safety post on social media twitter in different way internet reacts

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे