महाराष्ट्रः 750 किलो प्याज बेचने पर मिले 1064 रुपए, नाराज किसान ने पीएम मोदी को भेजे पैसे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 8, 2018 03:11 PM2018-12-08T15:11:50+5:302018-12-08T15:11:50+5:30

Maharashtra: 216 rupees for selling 545 kg of onion, angry farmer sent money to CM | महाराष्ट्रः 750 किलो प्याज बेचने पर मिले 1064 रुपए, नाराज किसान ने पीएम मोदी को भेजे पैसे

महाराष्ट्रः 750 किलो प्याज बेचने पर मिले 1064 रुपए, नाराज किसान ने पीएम मोदी को भेजे पैसे

नासिक जिले में प्याज की कम कीमतों से परेशान एक किसान ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए अपनी उपज की बिक्री से मिली धनराशि को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजी है.

जिले की येवला तहसील के अंदरसुल गांव के निवासी प्याज किसान चंद्रकांत भीकण देशमुख ने शुक्रवार को बताया कि वह पांच दिसंबर को इस आशा के साथ 545 किलो प्याज लेकर यहां बनी एपीएमसी की थोक मंडी पहुंचे कि उन्हें इसका अच्छा भाव मिलेगा.

लेकिन उनकी उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब उन्हें एक किलो प्याज का भाव महज 51 पैसे ही मिला. मंडी शुल्क काटने के बाद अपनी उपज के महज 216 रुपए ही हाथ में आए. देशमुख ने सवाल किया,'' मेरे इलाके में सूखे जैसे हालात हैं.

मैं इतनी कम आमदनी से घर कैसे चलाऊंगा और कर्जा किस तरह चुकाऊंगा. उसने अपनी रसीद दिखाते हुए कहा मेरा प्याज बढि़या क्वालिटी का था, पर मुझे उसका अच्छा भाव नहीं मिला. इसलिए मैंने विरोध स्वरूप 216 रुपए की राशि को मुख्यमंत्री को भेज दी.

पीएम को भी पेजे गए पैसे

देशमुख से पहले एक और किसान ऐसा ही कदम उठा चुका है. इसी जिले की निफाड़ तहसील के किसान संजय साठे ने अपनी प्याज की 750 किलो की उपज बेचने पर मिले 1,064 रुपए विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिए थे.

Web Title: Maharashtra: 216 rupees for selling 545 kg of onion, angry farmer sent money to CM

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे