'खून' का बदला ले रहे हैं बंदर? महाराष्ट्र के बीड में अब तक 80 कुत्तों के बच्चों को ऊंचाई से गिराकर मारा, लोग भी हैरान

By विनीत कुमार | Updated: December 18, 2021 21:14 IST2021-12-18T19:06:21+5:302021-12-18T21:14:46+5:30

महाराष्ट्र के बीड में बंदरों द्वारा कुत्तों के बच्चों को जान से मारने के कई मामले पिछले एक महीने में सामने आ चुके हैं। जानिए क्या है ये पूरा मामला...

Maharashta beed monkeys taking revenge killing puppies of area says locals | 'खून' का बदला ले रहे हैं बंदर? महाराष्ट्र के बीड में अब तक 80 कुत्तों के बच्चों को ऊंचाई से गिराकर मारा, लोग भी हैरान

बीड में कुत्तों को मार रहे हैं बंदर

बीड: इंसानों में तो किसी से नाराज होकर उससे बदला लेने की प्रवृति तो बेहद आम है पर क्या बंदर भी ऐसा ही सोचते हैं? महाराष्ट्र के बीड जिले के लावूल में पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटना हो रही है, जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां बंदरों के समूह ने पिछले करीब एक महीने में कुत्तों के कम से कम 80 पिल्लों को ऊंचाई से गिराकर मार दिया है। हाल में ऐसी घटना यहां मजलगांव में हुई।

स्थानीय लोगों का मानना है कि संभवत: बंदर कुत्तों से बदला ले रहे हैं। दरअसल कुछ दिन पहले कुत्तों ने बंदर के एक नवजात बच्चे पर हमला कर उसे मार दिया था। इसके बाद से बंदरों की ओर से हमला शुरू हुआ। बहरहाल, स्थानीय लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वन विभाग के कर्चमारी इन बंदरों को पकड़कर उन्हें इस उत्पात से राहत दिलाएंगे।

पेड़ या बिल्डिंग या कुत्तों के बच्चों को गिराते हैं बंदर

स्थानीय लोगों और आसपास में ग्रामीणों का कहना है कि बंदर कुत्तों के बच्चों को पकड़ते हैं और किसी पेड़ पर से या फिर किसी ऊंची बिल्डिंग से नीचे फेंक देते हैं, जिससे उनकी मौत हो जा रही है।

बीड के मजलगांव में लावूल नाम का गांव है जहां करीब 5000 लोग रहते हैं। यहां हालात अब ये है कि गांव में कुत्ते का कोई बच्चा जिंदा नहीं बचा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रामीणों ने खुद भी पिल्लों को बचाने की कोशिश की लेकिन बंदरों ने ऐसे लोगों पर भी हमला किया और कुछ लोग इसमें घायल भी हुए हैं। वहीं, ऐसी भी खबरें हैं कि बीड में बंदरों ने अब स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है।

Web Title: Maharashta beed monkeys taking revenge killing puppies of area says locals

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे