मध्यप्रदेश: कांग्रेस MLA ने कलेक्टर को दी धमकी, कहा-कुछ और दिन जिले की 'रोटी खा ले', वीडियो हुआ वायरल

By स्वाति सिंह | Updated: December 22, 2018 13:37 IST2018-12-22T13:37:05+5:302018-12-22T13:37:05+5:30

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की कमान संभालने के दो दिन बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।

MadhyaPradesh: Congress MLA Kalawati Bhuria threatens to transfer District Collector, video | मध्यप्रदेश: कांग्रेस MLA ने कलेक्टर को दी धमकी, कहा-कुछ और दिन जिले की 'रोटी खा ले', वीडियो हुआ वायरल

मध्यप्रदेश: कांग्रेस MLA ने कलेक्टर को दी धमकी, कहा-कुछ और दिन जिले की 'रोटी खा ले', वीडियो हुआ वायरल

अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक कांग्रेस महिला विधायक का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह वहां के कलेक्टर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है।इस वीडियो में कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया कह रही हैं 'कलेक्टर ने उन्हें बहुत परेशान किया है और अब कुछ ही दिन और अलीराजपुर जिले की 'रोटी खा लें'। इसके बाद वह यहां नहीं रह पाएंगे।'

कलावती ने आगे कहा 'पहले हाथी को भगाउंगी फिर मच्छरों को देखूंगी'।

खबरों कि मानें तो इसके बाद ही अलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को वहां से हटा कर सीहोर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

वहीं, कांग्रेस पार्टी से पहली बार विधायक चुनी गईं कलावती भूरिया स्थानीय सांसद कांतिलाल भूरिया की भतीजी हैं। इससे पहले कलावती 18 साल से झाबुआ की जिला पंचायत अध्यक्ष थीं। अब वह अलीराजपुर जिले के जोबट से विधायक बनी हैं।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की कमान संभालने के दो दिन बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जिन अधिकारियों को तबादल किया गया है उनमें मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, तथा प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार अशोक वर्णवाल (1991 बैच) भी शामिल हैं।

हालांकि, वर्णवाल शिवराज सिंह चौहान की सरकार में भी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव थे और कमलनाथ की सरकार में भी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहेंगे।

वर्णवाल को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार के पद से मुक्त कर दिया गया है। वह अब प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री तथा प्रमुख सचिव, लोक सेवा प्रबंधन होंगे।

इनके अलावा, 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रमोद अग्रवाल अब प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा प्रशासक, राजधानी परियोजना प्रशासन एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड, भोपाल तथा प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (अतिरिक्त प्रभार) होंगे। अब तक उनके पास प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम एवं प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (अतिरिक्त प्रभार) का जिम्मा था।

1994 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक अग्रवाल को सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम का जिम्मा सौंपा गया है। वह अब तक प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा प्रशासक, राजधानी परियोजना प्रशासन एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड, भोपाल एवं प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का काम देख रहे थे।

हरिरंजन राव (1994 बैच के आईएएस अधिकारी) को प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग, सह-आयुक्त, पर्यटन तथा प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग दिया गया है। अब तक वह प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग तथा प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव, विमानन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) तथा प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग (अतिरिक्त प्रभार) का जिम्मा संभाल रहे थे।

वहीं, रेनू तिवारी (2000 बैच की आईएएस अधिकारी) को सचिव जनजातीय कार्य विभाग से हटा कर सचिव, संस्कृति विभाग तथ आयुक्त-सह-संचालक, स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव, भारत भवन का काम सौंपा गया है।

2001 के आईएएस अधिकारी पी। नरहरि को सचिव, जनसम्पर्क विभाग, विमानन विभाग तथा आयुक्त, जनसम्पर्क एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम तथा आयुक्त, विमानन बनाया गया है। अब तक वह आयुक्त, जनसम्पर्क, मध्यप्रदेश, आयुक्त विमानन तथा सचिव, जनसम्पर्क विभाग एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) देख रहे थे।
 

Web Title: MadhyaPradesh: Congress MLA Kalawati Bhuria threatens to transfer District Collector, video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे