MP Ki Taja Khabar: इंदौर की सड़कों पर घूमे ''यमराज'', घर से बाहर निकलने वालों को दी उठा ले जाने की चेतावनी, देखें वीडियो..

By गुणातीत ओझा | Updated: April 18, 2020 10:07 IST2020-04-18T10:07:22+5:302020-04-18T10:07:22+5:30

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को जागरूक करने के खुद यमराज सड़क पर उतर आए। यमराज ने लोगों से घरों में रहने की अपील की और घर से बाहर निकलने पर यमलोक उठा ले जाने की चेतावनी भी दी। दरअसल मध्यप्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने यमराज का रूप धारण कर लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक किया।

madhya pradesh news indore police constable became yamraj to warn people who break lockdown see video | MP Ki Taja Khabar: इंदौर की सड़कों पर घूमे ''यमराज'', घर से बाहर निकलने वालों को दी उठा ले जाने की चेतावनी, देखें वीडियो..

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पुलिस कांस्टेबल ने यमराज का रूप धारण किया।

Highlightsलॉकडाउन का उल्लंघन कर घरों से बाहर निकल रहे लोगों को जागरूक करने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस के कांस्टेबल ने यमराज का रूप धारण किया।मध्यप्रदेश में अब तक 1310 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिसमें सबसे ज्यादा 842 मरीज इंदौर में हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से 69 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को जागरूक करने के खुद यमराज सड़क पर उतर आए। यमराज ने लोगों से घरों में रहने की अपील की और घर से बाहर निकलने पर यमलोक उठा ले जाने की चेतावनी भी दी। दरअसल मध्यप्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने यमराज का रूप धारण कर लोगों को लॉकडाउन के महत्व और इसका उल्लंघन करने पर बुरे परिणामों के बारे में जागरूक किया। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, इंदौर में एक पुलिस कांस्टेबल ने शहर में कोरोना वायरस पर जागरूकता फैलाने के लिए 'यमराज' के रूप में कपड़े पहने। वह लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहा है।

पुलिस के इस जागरूकता अभियान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।नवीडियो में  पुलिसकर्मी कहता दिखाई दे रहा है कि घर से बाहर निकलोगे तो कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाओगे और ऐसें में इलाज ना मिलने पर उसे मेरे साथ यमलोक चलना होगा। यह कांस्टेबल रावण की तरह हंस भी रहा है। पुलिस कांस्टेबल जवाहर सिंह ने यमराज की वेशभूषा धारण की थी। बताते चलें कि मध्यप्रदेश में अब तक 1310 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिसमें सबसे ज्यादा 842 मरीज इंदौर में हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से 69 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण मध्यप्रदेश के 52 में से 26 जिलों में अपने पांव पसार चुका है।

देखें वीडियो..

Web Title: madhya pradesh news indore police constable became yamraj to warn people who break lockdown see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे