Madhya Pradesh: बस दुल्हन चाहिए 'न दहेज न जाति का बंधन', बायोडाटा लेकर भटक रहा 30 साल का युवक

By धीरज मिश्रा | Published: February 19, 2024 02:35 PM2024-02-19T14:35:41+5:302024-02-19T14:38:23+5:30

Madhya Pradesh: बड़े बुजुर्ग कह गए हैं कि शादी सही समय पर कर लेना चाहिए। लेकिन, अगर शादी के लिए उम्र ही निकल जाए तो क्या करे। शायद बड़े बुजुर्ग इस का रास्ता बता कर नहीं गए।

Madhya Pradesh damoh city 30 YEAR OLD MAN MARRIAGE E rickshaw driver | Madhya Pradesh: बस दुल्हन चाहिए 'न दहेज न जाति का बंधन', बायोडाटा लेकर भटक रहा 30 साल का युवक

Photo credit twitter

Highlightsई-रिक्शा पर शादी का बायोडाटा लेकर घूम रहा 30 साल का युवक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फोटो किसी भी धर्म की लड़की से शादी करने के लिए तैयार

Madhya Pradesh: बड़े बुजुर्ग कह गए हैं कि शादी सही समय पर कर लेना चाहिए। लेकिन, अगर शादी के लिए उम्र ही निकल जाए तो क्या करे। शायद बड़े बुजुर्ग इस का रास्ता बता कर नहीं गए। ऐसे में उम्रदराज युवक-युवतियों को शादी करने के लिए खुद से ऐसी पहल करनी पड़ जाती है जो चर्चा का विषय बन जाती है। कुछ ऐसी ही चर्चा 30 साल के इस युवक की हो रही है।

शादी के लिए उम्र की सीमा पार हुई तो युवक ने शादी करने के लिए अपनी दुल्हन खोजनी शुरू कर दी। पेशे से ई-रिक्शा चालक 30 वर्षीय इस युवक ने अपनी ई-रिक्शा पर ही दुल्हन कैसी चाहिए। इस संबंध में एक लंबा चौड़ा बायोडाटा ई-रिक्शा पर लगा दिया। सोशल मीडिया पर यह युवक वायरल हो गया है और इस पर लोगों की ओर से मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो की पड़ताल की गई तो पता चला कि युवक मध्यप्रदेश के दमोह शहर का है। यहां वह अपनी आजीविका चलाने के लिए ई-रिक्शा चलाता है। ई-रिक्शा पर शादी का बायोडाटा लगाने के पीछे उसने कहा कि शादी के लिए रिश्ते नहीं आ रहे हैं उसकी उम्र 30 हो चुकी है। इसलिए वह अब शादी करना चाहता है। उसने शादी के लिए किसी भी तरह की कोई शर्त नहीं रखी है। युवक का नाम दीपेंद्र राठौर है। 

जाति-धर्म न ही दहेज चाहिए

दीपेंद्र राठौर को बस दुल्हन चाहिए। इसके लिए लड़की किसी भी जाति की हो। उससे कुछ भी लेना देना नहीं है। उसे दहेज भी नहीं चाहिए। उसे तो बस जीवनसंगिनी चाहिए। उसने बताया कि किसी भी जाति की लड़की उससे शादी के लिए प्रस्ताव भेज सकती है। उसने बताया कि ऐसा करने के पीछे उनके माता-पिता ने भी सहयोग किया है। उसने बताया कि ई-रिक्शा चलाकर ही वह अपने परिवार चला रहा है। उसने यह भी कहा है जो लड़की उससे शादी करेगी, उसे वह जीवन भर खुश रखेगा।

Web Title: Madhya Pradesh damoh city 30 YEAR OLD MAN MARRIAGE E rickshaw driver

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे