मध्य प्रदेश: युवक को चप्पल-डंडे से पीटते कैमरे में कैद हुए सिपाही, वीडियो हुआ वायरल

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 29, 2019 10:24 IST2019-12-29T10:24:27+5:302019-12-29T10:24:27+5:30

वीडियो में सादा कपड़ों में दो पुलिसवाले एक लड़के को चप्पल और डंडे से पीटते हुए देखे जा रहे हैं, वहां पास में वर्दी उनके साथी भी बैठे दिख रहे हैं।

Madhya Pradesh Cops Hit Boy With Slippers & Sticks, Video Goes Viral Probe Ordered | मध्य प्रदेश: युवक को चप्पल-डंडे से पीटते कैमरे में कैद हुए सिपाही, वीडियो हुआ वायरल

फोटो सोर्स- एनडीटीवी

Highlights मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मामले को लेकर जांच का आदेश देने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा है कि उन्होंने सिपाहियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाहियों द्वारा एक युवक को चप्पल और डंडे से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मामले को लेकर जांच का आदेश देने की बात कही है। 

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''दमोह में एक मासूम बालक की पिटाई का एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। इस पूरे मामले की जांच के आदेश पुलिस प्रशासन को दे दिये है। जांच में जो भी दोषी सामने आये, उस पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये है। इस तरह की हैवानियत से भरी घटनाएं, मानवता को तार-तार करती हैं व बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं और ना ही इसके दोषियों को बख्शा जा सकता है।''

बता दें कि वीडियो में सादा कपड़ों में दो पुलिसवाले एक लड़के को चप्पल और डंडे से पीटते हुए देखे जा रहे हैं, वहां पास में वर्दी उनके साथी भी बैठे दिख रहे हैं। वीडियो में एक जगह लड़के को बेरहमी से पीटे जाने पर वे खिलखिलाते हुए भी देखे जा रहे हैं। 

लड़का दर्द से कराहता हुआ उनसे से पिटाई रोकने की गुहार लगाता है लेकिन वे उसे पीटते जाते हैं। वीडियो में एक जगह लड़के पिटाई से बदहावास होकर एक पुलिसवाले के पैर पर गिरकर माफी के लिए गिड़गिड़ाता हुआ देखा जाता है। 

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि घटना कब की है और पुलिसवाले उस लड़के को क्यों पीट रहे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि वीडियो इस महीने की शुरुआत में दमोह के पुलिस थाने में बनाया गया था। 

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा है कि उन्होंने सिपाहियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया, ''वीडियो में दिख रहे सिपाहियों के नाम महेश यादव और मनीष गंधर्व हैं। हम मामले की जांच करेंगे।''

Web Title: Madhya Pradesh Cops Hit Boy With Slippers & Sticks, Video Goes Viral Probe Ordered

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे