ईमानदारी को सलाम: बस में लड़की को मिला रूपयों से भरा बैग, पुलिस को लौटाया, अब हो रही है तारीफ

By अमित कुमार | Updated: December 6, 2020 15:31 IST2020-12-06T15:25:24+5:302020-12-06T15:31:01+5:30

पैसों से भरा हुआ एक बैग रिता नामक युवती को मिला जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है।

Madhya Pradesh Betul woman returns bag full of money to farmer | ईमानदारी को सलाम: बस में लड़की को मिला रूपयों से भरा बैग, पुलिस को लौटाया, अब हो रही है तारीफ

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरास्ते में लौटते समय किसान का बैग बस में ही छूट गया था।बैग युवती के हाथ लगा जब उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें एक लाख बीस हजार रूपये थे। पुलिस ने सुरक्षित तरीके से इस बैग को उसके असली बैग तक पहुंचा दिया।

आज के इस आधुनिक समय में इंसान के लिए सबसे बढ़कर पैसा हो गया है। पैसों के लिए आजकल कुछ लोग बड़े-बड़े अपराध करने से भी नहीं डरते।  ऐसे में समाज में कुछ लोग ऐसे भी लोग हैं जो तमाम मोह-बंदिशों से अलग आज भी ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बैतुल से सामने आया है। 

यहां एक लड़की को पैसों से भरा हुआ एक बैग बस के अंदर मिला। बैतुल की ही रहने वाली की रिता ने इस पैसे को पुलिस को लौटाकर ईमानदारी की एक नई मिसाल पेश की है।बताया जा रहा है कि बैग में एक लाख बीस हजार रुपये थे। बिरुल बाजार निवासी किसान राजा रमेश साहू को जब पुलिस ने उनका खोया हुआ बैग वापस लौटाया तो वह खुशी से झूम उठे। 

रमेश साहू अपनी गोभी की फसल को भोपाल से बेचकर लौट रहा था। लौटते समय किसान का बैग वैष्णवी बस में छूट गया। इसके बाद यह बैग रिता को मिला और उन्होंने बिना कोई लालच किए एमपी पुलिस को सौंप दिया। रीता ने इस बैग को साईंखेड़ा थाना पुलिस को दिया। फिर बस वालों की मदद से पुलिस ने इस बैग को राजा साहू तक पहुंचा दिया। 


 

Web Title: Madhya Pradesh Betul woman returns bag full of money to farmer

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे