ईमानदारी को सलाम: बस में लड़की को मिला रूपयों से भरा बैग, पुलिस को लौटाया, अब हो रही है तारीफ
By अमित कुमार | Updated: December 6, 2020 15:31 IST2020-12-06T15:25:24+5:302020-12-06T15:31:01+5:30
पैसों से भरा हुआ एक बैग रिता नामक युवती को मिला जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है।

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
आज के इस आधुनिक समय में इंसान के लिए सबसे बढ़कर पैसा हो गया है। पैसों के लिए आजकल कुछ लोग बड़े-बड़े अपराध करने से भी नहीं डरते। ऐसे में समाज में कुछ लोग ऐसे भी लोग हैं जो तमाम मोह-बंदिशों से अलग आज भी ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बैतुल से सामने आया है।
यहां एक लड़की को पैसों से भरा हुआ एक बैग बस के अंदर मिला। बैतुल की ही रहने वाली की रिता ने इस पैसे को पुलिस को लौटाकर ईमानदारी की एक नई मिसाल पेश की है।बताया जा रहा है कि बैग में एक लाख बीस हजार रुपये थे। बिरुल बाजार निवासी किसान राजा रमेश साहू को जब पुलिस ने उनका खोया हुआ बैग वापस लौटाया तो वह खुशी से झूम उठे।
रमेश साहू अपनी गोभी की फसल को भोपाल से बेचकर लौट रहा था। लौटते समय किसान का बैग वैष्णवी बस में छूट गया। इसके बाद यह बैग रिता को मिला और उन्होंने बिना कोई लालच किए एमपी पुलिस को सौंप दिया। रीता ने इस बैग को साईंखेड़ा थाना पुलिस को दिया। फिर बस वालों की मदद से पुलिस ने इस बैग को राजा साहू तक पहुंचा दिया।