लखनऊः सपा मुख्यालय के सामने चला बुलडोजर, अस्थायी ‘अवैध’ दुकानों को नगर निगम ने ढहाया

By भाषा | Published: August 31, 2022 04:10 PM2022-08-31T16:10:36+5:302022-08-31T16:53:22+5:30

उत्तर प्रदेशः ढहायी गई दुकानों पर समाजवादी पार्टी के झंडे, बैनर, पोस्टर और प्रचार सामग्री इत्यादि बेची जाती थी और ये दुकानें वर्ष 2001 से यहां चल रही थीं।

Lucknow SP headquarters Bulldozer ran in front temporary 'illegal' shops demolished Municipal Corporation woman shopkeeper shaved off her head up | लखनऊः सपा मुख्यालय के सामने चला बुलडोजर, अस्थायी ‘अवैध’ दुकानों को नगर निगम ने ढहाया

बुधवार को 'नियमित कार्रवाई' के दौरान उन्हें बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया। (file photo)

Highlightsछह महीने पहले से नोटिस भेजे जा रहे थे।दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया गया था।ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले उसका ऐलान भी कराया गया था।

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्यालय के सामने स्थित कुछ अस्थायी ‘अवैध’ दुकानों को नगर निगम के दल ने बुधवार को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। विरोध में महिला दुकानदार ने सिर मुंडवाया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्यालय के सामने स्थित कुछ अस्थाई अवैध दुकानों को नगर निगम की टीम ने बुधवार को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि विक्रमादित्य मार्ग पर सपा दफ्तर के सामने बनी ये अस्थाई दुकानें अवैध रूप से स्थापित की गई थीं।

उन्हें हटाने के लिए छह महीने पहले से नोटिस भेजे जा रहे थे। मगर नहीं हटाए जाने पर आज नियमित कार्रवाई के दौरान उन्हें बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया गया था और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले उसका ऐलान भी कराया गया था।

सिंह ने कहा कि ये दुकानें सपा दफ्तर और रेलवे के अधिकारियों के बंगलों के बीच फुटपाथ पर बनाई गई थीं, जिनकी वजह से अक्सर वहां यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी। गौरतलब है कि ढहायी गई दुकानें मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राज्‍य मुख्‍यालय के सामने स्थित थीं।

इनमें से ज्‍यादातर दुकानों पर सपा के बैनर, पोस्टर और प्रचार सामग्री इत्यादि बेची जाती थी और यह दुकानें वर्ष 2001 से यहां चल रही थीं। ढहायी गयी एक दुकान का मलबा हटाने में मदद कर रहे युवक मनोज ने बताया कि दुकान मालिक को पैसे जमा करने के लिये नगर निगम की तरफ से नोटिस भेजे जा रहे थे।

उसने कहा, ''हम पैसे जमा करने को तैयार थे, लेकिन आज यह कार्रवाई कर दी गयी।'' नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में सिर मुंडवाने वाली एक दुकानदार आयुषी श्रीवास्‍तव ने इस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि आखिर सड़क के दूसरी तरफ की दुकानों पर कार्रवाई क्‍यों नहीं की गयी।

Web Title: Lucknow SP headquarters Bulldozer ran in front temporary 'illegal' shops demolished Municipal Corporation woman shopkeeper shaved off her head up

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे