ये है दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन, कुल 48 लोग करेंगे मतदान

By रजनीश | Updated: April 19, 2019 13:48 IST2019-04-19T13:48:31+5:302019-04-19T13:48:31+5:30

हिमाचल प्रदेश में 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और उस दिन ताशीगंग और पड़ोसी गेटे के 48 वोटर इस पोलिंग स्टेशन में वोट डालने आएंगे।

Lok Sabha Elections 2019 Tashigang in Himachal Pradesh is world’s highest polling station | ये है दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन, कुल 48 लोग करेंगे मतदान

ताशीगंग स्थित पोलिंग स्टेशन की ऊंचाई 15,256 फीट है।

पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी जगह है, जहां अधिकांश समय बर्फबारी होने के कारण किसी को जाना मना है। इस इलाके का नाम है ताशीगंग। यहां का रास्ता कुछ खास दिनों के लिए खोला जाता है बाकी सालभर बंद ही रहता है। हालांकि, इस साल कुछ खास है जिस कारण 15,256 फीट की ऊंचाई पर बसे ताशीगंग की सड़क को समय से पहले ही खोला जा रहा है और इसे दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन घोषित किया जा चुका है।  

हिमाचल प्रदेश में 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और उस दिन ताशीगंग और पड़ोसी गेटे के 48 वोटर इस पोलिंग स्टेशन में वोट डालने आएंगे।

सिर्फ 48 मतदाता करेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव 2109 के लिए हिमाचल प्रदेश में 19 मई को मतदान होगा। उस दिन ताशीगंग और पड़ोसी गेटे के कुल 48 वोटर इस बूथ में मतदान करेंगे। पहले गेटे के ही एक प्राथमिक स्कूल में पोलिंग स्टेशन बनाया गया था लेकिन बाद में जब इमारत में दरारें दिखीं तो चुनाव अधिकारियों ने ताशीगंग के एक टूरिस्ट लॉज को मतदान केंद्र बनाया। 

सबसे ऊंचे इस पोलिंग स्टेशन पर कुल 30 पुरुष और 18 महिलाएं अपना वोट डालेंगे। जिला पोलिंग ऑफिसर अश्विनी चौधरी के अनुसार लोकनिर्माण विभाग ताशीगंग की सड़क को गाड़ियों के पहुंचने लायक बनाने का काम इस हफ्ते पूरा कर लेगा।

ताशीगंग से पहले स्पीति के हिक्किम को दुनिया में सबसे ऊंचे मतदान केंद्र का दर्जा मिला था। इसकी ऊंचाई 14,567 फीट थी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019 Tashigang in Himachal Pradesh is world’s highest polling station



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Himachal Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/himachal-pradesh.