अमेठी में फर्जी वोटिंग!, महिला का आरोप- जबरदस्ती डलवाया कांग्रेस को वोट, स्मृति ईरानी ने शेयर किया वीडियो
By विनीत कुमार | Updated: May 6, 2019 11:20 IST2019-05-06T11:20:31+5:302019-05-06T11:20:31+5:30
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को अमेठी सहित देश भर के 51 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। अमेठी से राहुल गांधी चौथी बार मैदान में खड़े हैं। राहुल इस बार केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

महिला ने लगाया अमेठी में फर्जी वोटिंग का आरोप
अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार और राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही स्मृति ईरानी ने एक वीडियो शेयर कर अमेठी में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि ये वीडियो अमेठी का है जिसमें एक बुजुर्ग महिला आरोप लगा रही है कि जबरदस्ती उससे कांग्रेस को वोट दिलवाया गया जबकि वह बीजेपी को वोट देना चाहती थी। महिला का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती उनसे कांग्रेस पर वोट डलवाया।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला गौरीगंज के गूजरटोला के बूथ नंबर-316 का है। इस वीडियो में बुजुर्ग महिला कह रही है, 'हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन हम देहे जात रहिन कमल पर ( कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)।'
Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को अमेठी सहित देश भर के 51 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। अमेठी से राहुल गांधी चौथी बार मैदान में खड़े हैं। राहुल इस बार केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
पांचवें चरण में सात राज्यों में मतदान हो रहा है। इसके तहत कुल 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे। सुचारू रूप से चुनाव कराने के लिए कुल 96,000 मतदान बूथ बनाए गए हैं। सर्वाधिक संख्या में बूथ उत्तर प्रदेश में बनाए गए हैं, जहां इनकी संख्या 28,072 है। जम्मू कश्मीर में मतदान के लिए सबसे कम 1,254 मतदान बूथ बनाए गए हैं।
इस चरण में अमेठी से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी समेत लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सपा-बसपा-रालोद गठबंधन उम्मीदवार और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा जैसे हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के भाग्य सोमवार को ईवीएम में बंद हो जाएंगे।