लकड़ी के फट्टे के सहारे बाइक पार कराने की कोशिश कर रहे थे लोग, अचानक बीच में हुआ कुछ ऐसा, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 9, 2021 13:22 IST2021-08-09T13:19:38+5:302021-08-09T13:22:40+5:30
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट रही है । इस वीडियो में कुछ लोग एक बाइक को बोट पर चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे । तभी बाइक नीचे पानी में गिर जाती है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिनों कई मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है । जिसे देखकर आपको कभी खूब हंसी आएगी तो कभी हैरानी भी होगी । ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक बाइक को बोट पर चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी ।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । उसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक लकड़ी के फट्टे के सहारे बाइक को वोट तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं । एक शख्स ने बाइक को पीछे से पकड़ लिया,दूसरे ने आगे से पकड़ लिया और वह बाइक को ले जाने की कोशिश करने लगे । आगे वाले शख्स ने हैंडल पकड़ रखा और वह पूरी कोशिश से बाइक को आगे की तरफ खींचता है लेकिन इसी बीच बाइक नीचे पानी में जा गिरी।
video favorit netizen pic.twitter.com/gRyMh14VSY
— renné nésa (@makmummasjid) July 19, 2021
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर अपने कमेंट भी दे रहे हैं लेकिन वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि भले ही हमें यह नजारा मजेदार लग रहा हो मगर उसके दिल का हाल पूछो जिसकी बाइक पलभर में पानी में समा गई । वहीं एक अन्य ने कहा कि यह वीडियो हम सभी के लिए एक सबक की तरह है आप भी ऐसी बेवकूफी करने से बचे और अपना नुकसान होने से बचाइए । वीडियो को अब तक 400000 बार देखा जा चुका और 12000 से ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं।