कंडक्टर ने बस को रुकवाया और शराब पीने चला गया, एक घंटे से अधिक समय तक 38 यात्री करते रहे इंतजार, जानें फिर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2023 04:32 PM2023-02-03T16:32:28+5:302023-02-03T16:33:18+5:30

अधिकारी के मुताबिक यह घटना उस्मानाबाद में लातूर और कलांब के बीच बृहस्पतिवार सुबह हुई।

latur conductor stopped bus and went drink alcohol 38 passengers kept waiting more than an hour know | कंडक्टर ने बस को रुकवाया और शराब पीने चला गया, एक घंटे से अधिक समय तक 38 यात्री करते रहे इंतजार, जानें फिर...

स्थानीय दुकान पर बैठकर शराब पीते हुए देखा।

Highlightsअधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।स्थानीय दुकान पर बैठकर शराब पीते हुए देखा।बस में कुल 38 यात्री सवार थे।

लातूरः महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के एक परिचालक को शराब पीने के लिए लातूर में बीच रास्ते में ही अपनी बस छोड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक यह घटना उस्मानाबाद में लातूर और कलांब के बीच बृहस्पतिवार सुबह हुई। अधिकारी ने कहा, ‘‘परिचालक ने बस को कटगांव गांव में रुकवाया और वह उतर गया। एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद गुस्साए यात्रियों ने उसकी तलाश शुरू की और उसे एक स्थानीय दुकान पर बैठकर शराब पीते हुए देखा। ’’

एमएसआरटीसी के उस्मानाबाद मंडल यातायात नियंत्रक ने कहा, ‘ड्यूटी के दौरान शराब पीने की बात का पता चलने पर मेडिकल जांच के बाद परिचालक को निलंबित कर दिया गया है। बस में कुल 38 यात्री सवार थे।’ 

Web Title: latur conductor stopped bus and went drink alcohol 38 passengers kept waiting more than an hour know

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे