पीएम मोदी की रैली से पहले क्या पटना में हुआ नाच-गाने का कार्यक्रम, लालू प्रसाद ने शेयर किया वीडियो
By विनीत कुमार | Updated: March 4, 2019 12:01 IST2019-03-04T12:01:17+5:302019-03-04T12:01:17+5:30
लालू प्रसाद यादव ने एक वीडियो शेयर कर एनडीए की पटना में हुई रैली पर सवाल उठाया है।

वायरल वीडियो
बिहार के शहीद सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के किसी भी सत्ताधारी दल (एनडीए) के नेता के नहीं पहुंचने को लेकर उठ रहे सवालों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार का पटना दौरा विवादों में है। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी एक वीडियो शेयर कर एनडीए की पटना रैली पर सवाल उठाया है। लालू ने एक वीडिया शेयर कर दावा किया है कि एनडीए की रैली से एक दिन पहले शाम को नाच-गाने का कार्यक्रम रखा गया था। लालू इन दिनों जेल में हैं।
लालू ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'एक तरफ़ तिरंगे में लिपटे मां भारती के वीर शहीद सपूतों के पार्थिव शरीर रखे हुए थे दूसरी तरफ़ उनकी शहादत को भूनाने वाली राजनीति के लिए पटना में आयोजित रैली से पूर्व संध्या पर नीतीश और मोदी के मंत्री गरमा गरम कार्यक्रम में रंगारंग नृत्य का आनंद ले रहे थे। इनको शर्म भी नहीं आती।'
एक तरफ़ तिरंगे में लिपटे माँ भारती के वीर शहीद सपूतों के पार्थिव शरीर रखे हुए थे दूसरी तरफ़ उनकी शहादत को भूनाने वाली राजनीति के लिए पटना में आयोजित रैली से पूर्व संध्या पर नीतीश और मोदी के मंत्री गरमा गरम कार्यक्रम में रंगारंग नृत्य का आनंद ले रहे थे। इनको शर्म भी नहीं आती। pic.twitter.com/LDncET01se
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 4, 2019
लालू ने इससे पहले रविवार को भी एनडीए की रैली को लेकर तंज कसा था। लालू ने कहा था नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और राम विलास पासवान ने जोर लगाकर जितनी भीड़ जुटाई है उतने वे पानी की गुमटी पर गाड़ी रोककर जुटा लेते थे। लालू ने लिखा, 'नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों ज़ोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है।'
पिंटू सिंह को श्रद्धांजलि नहीं देने पहुंचे एनडीए के नेता
जम्मू- कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू सिंह का शव रविवार को पटना पहुंचा था। पिंटू सिंह बेगुसराय के रहने वाले थे। शहीद पिंटू सिंह के शव को लेने उनके परिजन एयरपोर्ट पर मौजूद थे। लेकिन इस दौरान सत्ताधारी दल (एनडीए) का कोई भी चेहरा शहीद के शव को फूल चढ़ाने नहीं पहुंचा। इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।
पटना एयरपोर्ट पर शहीद को पटना कमिश्नर आरएल चोंग्थू, डीएम कुमार रवी, एसएसपी गरिमा मलिक सहित सीआरपीएफ के अन्य बड़े अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी शहीद जवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वहीं, जेएनयू के पूर्वछात्रसंघ अध्यक्ष और बेगूसराय से सांसद प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने शहीद के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचने पर सत्ताधारी पार्टी पर सवाल उठाए। उन्होंने ट्वीट किया, 'शहीदों के सम्मान में, बिहार की जनता नहीं जुटी गाँधी मैदान में। बहुत शर्मनाक है कि जब शहीदों की अंतिम यात्रा निकल रही है तब सरकार चुनावी रैली कर रही है।'