ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयः छात्र को 100 अंक के प्रश्नपत्र पर 151 नंबर?, हर कोई हैरान, जानें

By एस पी सिन्हा | Published: July 30, 2022 05:32 PM2022-07-30T17:32:35+5:302022-07-30T17:35:11+5:30

Lalit Narayan Mithila Vishwavidyalaya: बेगूसराय स्थित एमआरजेडी कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र अनमोल कुमार को मिले इस अजीबोगरीब नंबर की बात  सुनकर सभी हैरान हैं.

Lalit Narayan Mithila Vishwavidyalaya student get 151 marks exam of 100 marks Everyone surprised bihar patna  | ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयः छात्र को 100 अंक के प्रश्नपत्र पर 151 नंबर?, हर कोई हैरान, जानें

विश्वविद्यालय के कारनामे का ये पहला मामला नहीं है.

Highlightsइस कारनामे को लेकर छात्रों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है.अनमोल ने जब अपना रिजल्ट देखा तो वह भी हैरत में पड़ गया. मिथिला विश्वविद्यालय ने 30 जून को छात्रों का परिक्षा परिणाम जारी किया था.

पटनाः बिहार में शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने एक छात्र को 100 अंक के प्रश्नपत्र पर 151 नंबर दिये हैं.  बेगूसराय स्थित एमआरजेडी कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र अनमोल कुमार को मिले इस अजीबोगरीब नंबर की बात  सुनकर सभी हैरान हैं.

अनमोल ने जब अपना रिजल्ट देखा तो वह भी हैरत में पड़ गया. उसे 100 अंक के प्रश्नपत्र पर 151 नंबर मिले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मिथिला विश्वविद्यालय ने 30 जून को छात्रों का परिक्षा परिणाम जारी किया था. इसमें अनमोल कुमार को पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स चतुर्थ पेपर में 151 नंबर प्राप्त हुए हैं.

रिजल्ट देखने के बाद वह भी सोच में पड़ गया कि उसे 100 अंक के परीक्षा में 151 नंबर कैसे मिल गया? अनमोल को परीक्षा में कुल 420 नंबर मिले हैं. इसके बावजूद विश्वविद्यालय ने उसे पास घोषित नहीं किया. अनमोल का रजिस्ट्रेशन नंबर 19112025208, जबकि उसका रॉल नंबर 201121025425 है.

जानकारों के अनुसार विश्वविद्यालय के कारनामे का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एमकेएस कॉलेज त्रिमुहाना चंदौना के स्टूडेंट सोनू कुमार को अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस ऑनर्स पेपर फोर्थ सेमेस्टर में 0 अंक है, इसके बाद भी उसे पास की श्रेणी में रखा गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय के इस कारनामे को लेकर छात्रों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है.

Web Title: Lalit Narayan Mithila Vishwavidyalaya student get 151 marks exam of 100 marks Everyone surprised bihar patna 

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे