शाहीन बाग को लेकर केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना तो कुमार विश्वास ने दिया जवाब-'अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे?'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 28, 2020 09:44 AM2020-01-28T09:44:22+5:302020-01-28T09:44:22+5:30

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग डेढ़ महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है।

Kumar Vishwas tweet on Arvind Kejriwal shaheen bagh bjp CAA | शाहीन बाग को लेकर केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना तो कुमार विश्वास ने दिया जवाब-'अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे?'

शाहीन बाग को लेकर केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना तो कुमार विश्वास ने दिया जवाब-'अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे?'

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़ने के बाद से ही कवि कुमार विश्वास अक्सर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर सोशल मीडिया पर तंजभरा ट्वीट करते हैं। उसका ताजा उदारहण देते हुए कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल पर फिर से निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के लिए बीजेपी की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया है। अरविंद केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा, 'अपने अमानती-गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे? तुम्हारा निर्वीर्य नायब शाहीन बाग के साथ खड़ा हूं, तुम कह रहे हो हटाओ 'अपनी हर गैर-मुनासिब सी जहालत के लिए, बारहा तू जो ये बातों के सिफर तानता है, छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे, हमसे बेहतर तो तुझे, तू भी नहीं जानता है।'

अरविंद केजरीवाल ने क्या किया था ट्वीट 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 जनवरी 2020 को ट्वीट किया था, 'शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।'

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग डेढ़ महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन को हटाने के निर्देश दिल्ली पुलिस को दिए थे। हालांकि अभी तक ऐसा हुआ नहीं है। 

दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

Web Title: Kumar Vishwas tweet on Arvind Kejriwal shaheen bagh bjp CAA

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे