प्याज ना खाने वाले बयान पर कुमार विश्वास का निर्मला सीतारमण पर तंज, 'मैं ऐसे परिवार से हूं, जहां पेट्रोल नहीं पिया जाता...'

By पल्लवी कुमारी | Published: December 5, 2019 02:30 PM2019-12-05T14:30:35+5:302019-12-05T14:30:35+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में जवाब देते हुए कहा, 'मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी। सो डॉन्ट वरी। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां अनियन से मतलब नहीं रखते।' अपने इस बयान को लेकर निर्मला सीतारमण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।

Kumar Vishwas comment over nirmala sitharaman not eat Onion parliament | प्याज ना खाने वाले बयान पर कुमार विश्वास का निर्मला सीतारमण पर तंज, 'मैं ऐसे परिवार से हूं, जहां पेट्रोल नहीं पिया जाता...'

प्याज ना खाने वाले बयान पर कुमार विश्वास का निर्मला सीतारमण पर तंज, 'मैं ऐसे परिवार से हूं, जहां पेट्रोल नहीं पिया जाता...'

Highlightsदेश में प्याज की कीमतों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की जा रही है। प्याज 80 रुपए से लेकर बाजार में धीरे धीरे 150 रुपए किलो के भाव की ओर बढ़ रहा है।

आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्याज-लहुसन ना खाने वाले बयान पर निशाना साधा है। कवि कुमार विश्वास ने तंजभरे अंदाज में ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है। कवि कुमार विश्वास ने लिखा है,"मैं ऐसे परिवार से हूँ जहां पेट्रोल नहीं पिया जाता इसलिए पेट्रोल के दाम बढ़ने से मुझको कोई परेशानी नहीं है निर्मल (अ) ज्ञान।" कुमार विश्वास से ट्वीट पांच दिसंबर को दोपहर को की है। उनके ट्वीट को 12 हजार लोगों ने लाइक किया है। ट्विटर पर हैशटैग #OnionPrice #Onion ट्रेंड कर रहा है।

निर्मला सीतारमण ने प्याज-लहुसन को लेकर संसद में क्या दिया बयान? 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाराष्ट्र के बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले के सवालों पर जवाब देने के लिए खड़ी हुईं, तभी उन्होंने प्याज ना खाने वाला बयान दिया। असल जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खड़ी हूं तो सदन में कुछ लोगों ने उसी दौरान पूछा कि क्या आप (निर्मला सीतारमण) प्याज खाती हैं? सदस्यों के इसी सवाल पर निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया, 'मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी। सो डॉन्ट वरी। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां अनियन से मतलब नहीं रखते।'


प्याज की बढ़ती मंहगाई ने पूरे देश को रुला दिया है। प्याज की बढ़ती कीमतों का मुद्दा संसद से लेकर सड़क और सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। प्याज 80 रुपए से लेकर बाजार में धीरे धीरे 150 रुपए किलो के भाव की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेतृत्व वाली सरकार की जमकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।

Web Title: Kumar Vishwas comment over nirmala sitharaman not eat Onion parliament

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे