कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर कर योग करने के लिए बाबा रामदेव को दिया ओपन चैलेंज, लोगों ने कर दिया जमकर ट्रोल

By सुमित राय | Published: June 11, 2020 02:45 PM2020-06-11T14:45:39+5:302020-06-11T15:16:37+5:30

बीजेपी से कांग्रेस में आए कीर्ति आजाद ने जब वीडियो शेयर कर बाबा रामदेव को ओपन चैलेंज किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

Kirti Azad share Yoga Video and open challenge to Baba Ramdev, social media users trolled | कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर कर योग करने के लिए बाबा रामदेव को दिया ओपन चैलेंज, लोगों ने कर दिया जमकर ट्रोल

कीर्ति आजाद ने वीडियो शेयर कर बाबा रामदेव को ओपन चैलेंज दिया है। (फोटो सोर्स- वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsकीर्ति आजाद ने एक वीडियो शेयर कर योग गुरु बाबा रामदेव को योग करने के लिए चैलेंज किया है।कीर्ति आजाद ने ट्विटर पर लिखा है, "बाबा रामदेव को खुली चुनौती। करके दिखाओ, बाबा!" कीर्ति आजाद को यह चैलेंज भारी पड़ गया और लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने एक वीडियो शेयर करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव को टैग किया है और उन्हें इस तरह का योग करने के लिए चैलेंज किया है।

कीर्ति आजाद ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, "बाबा रामदेव को खुली चुनौती। करके दिखाओ, बाबा!" इसके साथ ही उन्होंने बाबा रामदेव को टैग किया है।

2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने हाथों और पैरों को मोड़कर दिखा रहा है। इसके साथ ही वीडियो पर लिखा है, "इस आदमी में हड्डियां नहीं हैं। लाला रामदेव का डैडी।"

कीर्ति आजाद के इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया और कहा कि जब आप खुद योग करें तो दूसरों को चैलेंज करें।


कुछ लोगों ने उनके क्रिकेट करियर को लेकर भी ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनके कम स्कोर का स्क्रीनशॉट शेयर करने लगे।


कौन हैं कीर्ति आजाद

कीर्ति आजाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं। कीर्ति आजाद का जन्म 2 जनवरी 1959 में बिहार के पूर्णिया में हुआ था। 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के ये सदस्य थे। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में सात टेस्ट मैच और 25 वनेड मैच 1980 से 1986 तक खेले हैं। कीर्ति आजाद ने क्रिकेट कमेंट्री भी की है।

कीर्ति आजाद ने अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत 1993 में दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में विभानसभा चुनाव से की थी। बीजेपी के टिकट पर 1998 में कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा जिले से सांसद बनें। कीर्ति आजाद दरभंगा से तीन बार सांसद रह चुके हैं। 2015 में कीर्ति आजाद ने बीजेपी छोड़ा था। 18 फरवरी 2019 को कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल हुए।

Web Title: Kirti Azad share Yoga Video and open challenge to Baba Ramdev, social media users trolled

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे