भारतीय 'उसेन बोल्ट' श्रीनिवास गौड़ा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कल होगा ट्रायल, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2020 08:21 AM2020-02-16T08:21:29+5:302020-02-16T08:21:29+5:30

खेल मंत्री किरेन रीजीजू, कांग्रेस नेता शशि थरूर और व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने भारत के 'उसेन बोल्ट' की तारीफ की है.

Kiren Rijiju gives Kambala sensation Srinivas Gowda a crack on the professional track | भारतीय 'उसेन बोल्ट' श्रीनिवास गौड़ा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कल होगा ट्रायल, जानें पूरा मामला

श्रीनिवास गौड़ा की ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है.

Highlightsगौड़ा का ट्रायल सोमवार को बेंगलुरु में होगा, उनकी ट्रेन की टिकट बुक हो गई है.खेल मंत्री रीजीजू ने शीर्ष कोचों को 28 वर्ष के इस धावक का ट्रायल करवाने का निर्देश दिया है.

सोशल मीडिया पर कर्नाटक के श्रीनवास गौड़ा की तस्वीर वायरल हो गई है। 28 वर्षीय गौड़ा ‘कम्बाला जॉकी’ हैं। भैंसों की परंपरागत दौड़ को कम्बाला कहा जाता है। श्रीनवास गौड़ा की तुलना महान एथलीट उसे बोल्ट से की जा रही है।

गौड़ा पहली बार तब सुर्खियों में आए जब वरिष्ठ पत्रकार डीपी सतीश ने उनकी फोटो ट्विटर पर पोस्ट की। सतीश ने ट्वीट किया, कर्नाटक के गौड़ा ने कम्बाला के दौरान सिर्फ 13.62 सेकंड में 142.5 मीटर की दौड़ लगाई। उन्होंने सिर्फ 9.55 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की! उसेन बोल्ट का विश्व रिकार्ड 9.58 सेकंड है।

खेल मंत्री किरेन रीजीजू के निर्देश पर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले श्रीनिवास गौड़ा का बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में विशेषज्ञ कोचों की निगरानी में ट्रायल होगा। रीजीजू ने शनिवार को साइ के शीर्ष कोचों को 28 वर्ष के इस धावक का ट्रायल करवाने का निर्देश दिया है। रीजीजू ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को साइ के शीर्ष कोचों के सामने ट्रायल के लिए बुलाऊंगा। लोगों में ओलंपिक के स्तर को लेकर जानकारी की कमी है और खासतौर पर एथलेटिक्स में जहां मानवीय क्षमता के सर्वोच्च स्तर की परीक्षा होती है। मैं सुनिश्चित करूंगा कि देश में किसी भी प्रतिभा को परखे बिना बेकार नहीं होने दिया जायेगा।’’ 

इसके बार साइ ने ट्वीट कर जानकरी दी कि गौड़ा का ट्रायल सोमवार को बेंगलुरु में होगा। साइ ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हमने श्रीनिवास गौड़ा से संपर्क कर लिया है और उनके लिए ट्रेन टिकट भी बुक करवा ली है। वे सोमवार को साइ के बेंगलुरु स्थित केन्द्र में आयेंगे, जहां हमारे कोच उनका परीक्षण करेंगे। हम सभी खेल प्रेमियों से मिलने वाली जानकारी की मदद से और भी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की उम्मीद करते हैं।’’ कांग्रेस नेता शशि थरूर और व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर खेल मंत्रालय और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ से गौड़ा की मदद करने की मांग की। 

Web Title: Kiren Rijiju gives Kambala sensation Srinivas Gowda a crack on the professional track

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे