WATCH: न्यूयॉर्क में खालिस्तानी समर्थक ने तिंरगे का किया अपमान, भारतीय मूल के लोग और पत्रकार ने रोका

By आजाद खान | Updated: June 22, 2023 15:21 IST2023-06-22T15:11:40+5:302023-06-22T15:21:28+5:30

घटना को लेकर यह भी दावा है कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय के पास कई समर्थक जमा हुए थे और खालिस्तान समर्थन के नारे भी लगाए थे।

Khalistani supporter insults Indian flag New York stopped by Indian-origin people journalists | WATCH: न्यूयॉर्क में खालिस्तानी समर्थक ने तिंरगे का किया अपमान, भारतीय मूल के लोग और पत्रकार ने रोका

फोटो सोर्स: Twitter@TajinderBagga

Highlightsसोशल मीडिया पर एक खालिस्तानी समर्थक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में उसे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय से सामने तिंरगे का अपमान करते देखा गया है। इस वीडियो को भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने शेयर किया है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक खालिस्तानी समर्थक द्वारा तिरंगे का अपमाना किया जा रहा है। इस वीडियो को भाजपा दिल्ली के नेता तजिंदर बग्गा ने गुरुवार यानी आज शेयर किया है जिसे देख इंटरनेट यूजर्स इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे है। 

वीडियो में खालिस्तानी समर्थक को तिरंगे को जमीन पर गिराते और उस पर पैर से मारते हुए देखा गया है। हालांकि वहां मौजूद लोग और एक पत्रकार उस खालिस्तानी समर्थक को ऐसा करते हुए उसे रोक रहा है जिससे पत्रकार की खूब तारीफ हो रही है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक खालिस्तानी समर्थक तिरंगे को जमीन पर फेंक रहा है और उसे ऐसा करते हुए वहां मौजूद लोग उसे रोक रहे है। यही नहीं समर्थक तिरंगे को जमीन पर गिराकर उस पर पैर रखने की भी कोशिश कर रहा है। 

ऐसे में वहां एक पत्रकार भी मौजूद है जो लोगों के वह भी समर्थक को ऐसा करने से रोक रहा है। वीडियो के अंत में यह देखा गया है कि पत्रकार और अन्य लोगों के दखल से खालिस्तानी समर्थक तिंरगे के अपमान करने से रूक जाता है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, ये घटना 21 जून के उस समय का है जब न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय के पास अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा था। दावा यह भी है कि घटनास्थल पर खालिस्तानी समर्थक जमा हुए थे और खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए थे। 

बता दें कि पिछले कई महीनों से अमेरिका और यूके जैसे देशों में खालिस्तानी समर्थक खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए आए हैं। इसे लेकर भारत ने कड़ी निंदा भी की है और इन समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी हुआ है। 

Web Title: Khalistani supporter insults Indian flag New York stopped by Indian-origin people journalists

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे