सोशल मीडिया पर आखिर केरल का यह ऑटो रिक्शा क्यों इतना वायरल हो रहा है , वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 6, 2021 14:39 IST2021-09-06T14:37:30+5:302021-09-06T14:39:52+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल के एक ऑटो की तस्वीर खूब वायरल हो रही है । दरअसल इस ऑटो के मालिक ने ऑटो के पीछे अपने फेवरेट लेखक का नाम लिखा है ।

kerala autorickshaw with paulo coelho name goes viral on social media netizens loved its | सोशल मीडिया पर आखिर केरल का यह ऑटो रिक्शा क्यों इतना वायरल हो रहा है , वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकेरल के ऑटो ड्राइवर को किताबे पढ़ने का बेहद शौक है अपने फेवरेट लेखक Paulo Coelho का नाम अपने ऑटो के पीछे लिखाइस तस्वीर पर Paulo Coelho ने खुद प्रतिक्रिया दी है

तिरुवनंतपुरम :  सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है । दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट इतने मजेदार होते हैं , जिन्हें देखकर आपको खूब मजा आता है ।  इसी तरह की एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बारे में जानकर आप भी खुश हो जाएंगे । दरअसल केरल का ऑटो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और इसके पीछे paulo coelho नाम लिखा है और नाम के नीचे मलयालम में 'अलकेमिस्ट' लिखा है । 

दरअसल paulo coelho एक मशहूर लेखक है और उन्होंने खुद इस वायरल तस्वीर पर रिएक्ट किया है । उन्होंने लिखा, '“केरल, भारत (फोटो के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद) ।” फोटो में दिख रहे ऑटो की नंबर प्लेट से पता चलता है कि वाहन एर्नाकुलम की आऱटीओ एथॉरिटी में पंजीकृत है । हालांकि ऑटोरिक्शा के मालिक के ए प्रदीप ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं लेकिन जब उनके दोस्तों ने उन्हें उनके ऑटो से जुड़े ट्वीट के बारे में बताया, तो वह काफी उत्साहित हो गए ।

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को वायरल होते देख कई लोग प्रदीप की जमकर तारीफ करने लगे । एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदीप किताब पढ़ने के शौकीन हैं । इसी शौक के चलते 55 वर्षीय प्रदीप ने Paulo Coelho की 10 किताबें पढ़ी हैं जैसे द ज़हीर मिनट्स, वेरोनिका डिसाइड्स टू डाई, द पिलग्रिमेज, आदि । प्रदीप 25 साल की उम्र  से  ऑटोरिक्शा चला रहे हैं, जिसे वे ‘अलकेमिस्ट’ कहते हैं ।  कई लेखकों, पाठकों, फिल्म निर्देशकों ने उनके ऑटो में यात्रा की है जहां उन्होंने किताबों के बारे में विस्तार से चर्चा की है । 

जब उनके ऑटो की फोटो वायरल हुई तो प्रदीप को काफी आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बड़ा सरप्राइज था । मैं यह जानकर उत्साहित हूं कि मेरे प्रिय लेखक ने मेरे ऑटोरिक्शा के बारे में ट्वीट किया । ” इसके अलावा, उन्होंने Paulo Coelho से मिलने की इच्छा भी व्यक्त की.! आपको बता दें कि Paulo Coelho मौजूदा दौर के सबसे नाम लेखकों में से एक हैं इसलिए दुनियाभर में उनकी किताबें जमकर पढ़ी जाती है लेकिन उनकी किताबों के प्रति जो दीवानगी प्रदीप में दिखी वैसा बेहद कम देखने को मिलता है ।
 

Web Title: kerala autorickshaw with paulo coelho name goes viral on social media netizens loved its

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे