Viral Video: कांग्रेसी मंत्री ने खोया आपा, फेंक दिया सेल्फी ले रहे युवक का मोबाइल
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 5, 2018 13:16 IST2018-02-05T13:07:54+5:302018-02-05T13:16:02+5:30
संकट के समय में हमेशा कांग्रेस के साथ रहने वाले कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार भारत के अमीर मंत्री में शामिल हैं।

Viral Video: कांग्रेसी मंत्री ने खोया आपा, फेंक दिया सेल्फी ले रहे युवक का मोबाइल
कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डीके शिवकुमार सेल्फी लेने की वजह से एक शख्स को मोबाइल फोन फेंकते नजर आ रहे हैं।
शिवकुमार बेल्लारी में जनसभा के लिए मंत्री कार्यक्रम स्थल में गए थे। यहां भीड़ के बीच एक व्यक्ति ने उनके पास जाकर मोबाइल से सेल्फी लेने रहा था, इतने में शिवकुमार ने व्यक्ति को सेल्फी लेने से रोकते हुए गुस्सा दिखाया और उसका मोबाइल को हाथ मारकर नीचे गिरा दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को रविवार को जारी किया है।
#WATCH Karnataka Minister DK Shivkumar slaps away phone of a man who was trying taking a selfie with him in Bellary (4.2.18) pic.twitter.com/iLo6OSyT2Z
— ANI (@ANI) February 5, 2018
इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शिवकुमार के चारों ओर भीड़ उमड़ी है। इसी भीड़ में से एक शख्स शिवकुमार के पास सेल्फी लेने के लिए आता है, जिसपर शिवकुमार भड़क जाते हैं। इस घटना के बाद कुछ लोग मंत्री को शांत कराते भी दिख रहे हैं।
कौन हैं कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार
शिवकुमार कांग्रेस के लिए कई तरह के काम करते हैं। वह पार्टी के लिए फंड जमा करने से लेकर सभाओं में भीड़ जुटाने का काम करते रहे हैं। पार्टी पर संकट आने की स्थिति में वह हमेशा काम आए हैं। शिवकुमार कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री हैं। शिवकुमार कर्नाटक में कांग्रेस के प्रचार के लिए एक 70 सदस्यीय प्रदेश कैंपेन कमिटी के चेयरमैन भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवकुमार भारत के दूसरे सबसे अमीर मंत्री हैं।