Viral Video: कर्नाटक के मंत्री एच सी महादेवाप्पा ने सुरक्षाकर्मी से बंधवाया जूता, सोशल मीडिया पर अब भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2023 10:14 AM2023-11-09T10:14:58+5:302023-11-09T10:24:30+5:30

वायरल वीडियो में मंत्री का सुरक्षाकर्मी बैठकर जूता बांधता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, यह भी देखा जा सकता है इस दौरान मंत्री साथ में चल रहे लोगों से बात कर रहे थे। इस पर राज्य भाजपा ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है।

Karnataka Minister HC Mahadevappa got his shoes tied by security personnel now BJP-Congress face to face | Viral Video: कर्नाटक के मंत्री एच सी महादेवाप्पा ने सुरक्षाकर्मी से बंधवाया जूता, सोशल मीडिया पर अब भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकर्नाटक मंत्री महादेवाप्पा का वीडियो वायरल हुआ हैवीडियो में मंत्री अपने सुरक्षाकर्मी से जूता बंधवाते नजर आ रहे हैंलेकिन अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है

नई दिल्ली: बीते बुधवार को कर्नाटक समाज कल्याण मंत्री एच सी महादेवाप्पा को अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी से जूता बंधवाते नजर आएं। यह बात तब कि है जब कबीना मंत्री धारवाड़ जिले के एक छात्रावास का निरीक्षण करके बाहर निकल रहे थे। वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद अब भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। 

वायरल वीडियो में मंत्री का सुरक्षाकर्मी बैठकर जूता बांधता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, वीडियो में यह भी देखा जा सकता है इस दौरान मंत्री साथ में चल रहे लोगों से बात कर रहे थे। इस पर राज्य भाजपा इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा, "हाईकमान को गुलाम बनाया कर्नाटक कांग्रेस के सदस्यों ने, अब अपने अंगरक्षकों को भी गुलाम बना लिया है। यह समाज कल्याण मंत्री द्वारा समाज को दी गई गारंटी है!"  

दूसरी तरफ भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने मंत्री पर आरोप लगाकर कहा कि यह घमंड है। उन्होंने आगे कहा, "आपका स्वागत है, जहां कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में सरकार चलाई जा रही है और सरकार के समाज कल्याण मंत्री महादेवप्पा को पुलिस सुरक्षा कर्मचारी से अपने जूते पहनते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि समाज में फैली असमानता को खत्म करें और वंचितों का उत्थान करें।"  

मंत्री महादेवप्पा ने सफाई देते हुए कहा, "मुझे अपने करीबी लोगों से मदद मिली क्योंकि कूल्हे के जोड़ और घुटने की समस्या के लिए सर्जरी के बाद झुकना मुश्किल होता है और हमारे स्टाफ से यह मदद, जो कई वर्षों से मेरे लिए परिवार की तरह रहे हैं, मानवीय आधार पर है।" 

मंत्री ने आगे कहा कि अहंकार और सत्ता का दुरुपयोग करना जैसी बात गलत है। उन्होंने कहा, "जो लोग उन्हें जानते हैं, वे व्यक्तिगत सम्मान के बारे में मेरे रुख से अच्छी तरह वाकिफ हैं, इसलिए इस तरह के छोटे-मोटे विवादों से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। मदद के लिए मेरे गनमैन को धन्यवाद।" 

Web Title: Karnataka Minister HC Mahadevappa got his shoes tied by security personnel now BJP-Congress face to face

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे