Karnataka Government Hospital: बेड पर मरीज, बत्ती गुल, ऐसे कर रहे डॉक्टर इलाज, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: May 24, 2024 01:51 PM2024-05-24T13:51:39+5:302024-05-24T13:54:36+5:30

Karnataka Government Hospital: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मरीज का इलाज मजबूरन डॉक्टरों को टॉर्च की रोशनी में करना पड़ रहा है।

Karnataka bengaluru Molakalmuru Chitradurga government hospital video viral bjp congress | Karnataka Government Hospital: बेड पर मरीज, बत्ती गुल, ऐसे कर रहे डॉक्टर इलाज, देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsडॉक्टर टॉर्च की रोशनी में कर रहे हैं मरीज का इलाज सोशल मीडिया पर कर्नाटक के सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल

Karnataka Government Hospital: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मरीज का इलाज मजबूरन डॉक्टरों को टॉर्च की रोशनी में करना पड़ रहा है। वायरल वीडियो कर्नाटक की है। वीडियो में आप देखेंगे कि मरीज बेड पर है और डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में उसका चेकअप कर रहे हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बीजेपी के द्वारा शेयर किया गया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी ने यहां की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि राज्य सरकार बिजली की सुविधा देने में फेल हो गई है। यहां के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली सरकार गंभीर स्थिति में पहुंच गई है कि अस्पतालों तक को बिजली नहीं दी जा रही है। यहां खजाना खाली है और बिजली गुल है।

100 बेड का अस्पताल, बिजली जाने से बढ़ जाती है समस्या

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु में है यह100 बेड का सरकारी अस्पताल। इस अस्पताल में बिजली जाने की समस्या से मरीजों के साथ  डॉक्टरों को भी दो चार होना पड़ रहा है। यहां बिजली जाने के बाद डॉक्टर मरीजों का इलाज टॉर्च, मोबाइल फोन टॉर्च और मोमबत्तियों की रोशनी से कर रहे हैं।

अस्पताल में बिजली नहीं होने की समस्या अस्पताल प्रबंधन पर भी कई तरह के सवाल खड़े करता है। इस अस्पताल में बीते एक सप्ताह से बैकअप जनरेटर काम नहीं कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते बिजली की आपूर्ति बाधित है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि जितना मेगावट का जनरेटर अस्पताल के लिए है, उतना काफी नहीं है। जनरेटर को जल्द ठीक नहीं कराया गया तो आने वाले दिनों में समस्या बढ़ सकती है। क्योंकि, कर्नाटक में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं, अस्पताल में काम करने वाले लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर सारा ठिकरा फोड़ दिया है।

Web Title: Karnataka bengaluru Molakalmuru Chitradurga government hospital video viral bjp congress

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे