बिना हेलमेट कार चालक का ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया था चालान, अब हेलमेट पहन कार चलाने को मजबूर हुआ शख्स

By अनिल शर्मा | Published: September 8, 2021 01:46 PM2021-09-08T13:46:59+5:302021-09-08T14:07:50+5:30

दरअसल 31 अगस्त को नौबस्ता थाना क्षेत्र के बाबानगर इलाके में रहने वाले विशाल मिश्रा अपनी कार से कानपुर जा रहे थे। इसी दौरान ऑनलाइन ई-चालान के तहत उनका चालान काट दिया गया।

kanpur person wearing a helme inside the car in UP after being challaned for driving a car without a helmet | बिना हेलमेट कार चालक का ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया था चालान, अब हेलमेट पहन कार चलाने को मजबूर हुआ शख्स

बिना हेलमेट कार चालक का ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया था चालान, अब हेलमेट पहन कार चलाने को मजबूर हुआ शख्स

Highlightsबिना हेलमेट के कार चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने कानपुर शख्स का काटा चालानई चालान के तहत शख्स का 1000 रुपए का चालान काटा गयादोबारा चालान न कटे, इस डर से शख्स हेलमेट पहनकर कार चलाता दिखा

कानपुरः कानपुर (यूपी) में हेलमेट पहनकर कार चला रहे एक शख्स की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है और यूपी ट्रैफिक पुलिस को खूब खरीखोटी भी सुनाई जा रही है। दरअसल 31 अगस्त को नौबस्ता थाना क्षेत्र के बाबानगर इलाके में रहने वाले विशाल मिश्रा अपनी कार से कानपुर जा रहे थे। इसी दौरान ऑनलाइन ई-चालान के तहत उनका चालान काट दिया गया।

अजीब बात है कि यूपी ट्रैफिक पुलिस ने शख्स का चालान इसलिए काटा क्योंकि वह बिना हेलमेट के कार चला रहा था! विशाल मिश्रा को 1,000 रुपए बतौर चालान का भुगतान करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक विशाल को जब 1,000 के ऑनलाइन चालान का मेसेज मिला तो वह हैरान रह गया। इस डर से कि उसका दोबारा चालान न कटे, लिहाजा वह अब हेलमेट पहनकर कार चलाने को मजबूर है।

शख्स ने कहा, ट्रैफिक पुलिस दोबारा उसका चालान न करे इसलिए वह हेलमेट पहनकर कार चला रहा था। इसकी तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई थो पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। वहीं चालान भुक्तभोगी शख्स ने कहा कि यह यातायात पुलिस की भारी लापरवाही का नमूना है।

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद देश भर में कई चालान ऐसे भी हुए हैं जो गलत कारणों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला यूपी के अलीगढ़ में सामने आया था जहां कार सवार को हेलमेट नहीं पहनने पर चालान भेजा गया था। इससे पहले भी यूपी से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें कार चालक का चालान सीट बेल्ट ना बांधने को लेकर नहीं बल्कि हेलमेट ना पहनने को लेकर काटे गए।

Web Title: kanpur person wearing a helme inside the car in UP after being challaned for driving a car without a helmet

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे