झारखंड नतीजे: लड़की ने पूछा- खुश तो बहुत होंगे आप? राजदीप सरदेसाई ने दिया यह जवाब

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 24, 2019 11:22 IST2019-12-24T11:21:47+5:302019-12-24T11:22:02+5:30

राजदीप सरदेसाई ने हाल के वर्षों में राज्यों में बीजेपी द्वारा सत्ता गंवाने के आंकड़ों को बताने वाले भारत के नक्शे को ट्वीट किया था। नक्शे के द्वारा बताया गया कि दिसंबर 2017 में भारत के जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में थी दिसंबर 2019 आते-आते उसके हाथ से कई राज्यों की कमान छूट गई। 

Jharkhand Results: Girl says You must be happy, Rajdeep Sardesai gives her reply, see Viral Post | झारखंड नतीजे: लड़की ने पूछा- खुश तो बहुत होंगे आप? राजदीप सरदेसाई ने दिया यह जवाब

पत्रकार राजदीप सरदेसाई। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड चुनाव नतीजों को लेकर राजदीप सरदेसाई के ट्वीट पर सीमा जगदीश नाम की लड़की ने लिखा, ''खुश को बहुत होंगे आप?'' ढेर सारी प्रतिक्रियाओं के बीच राजदीप ने लड़की के कमेंट का जवाब दिया।

झारखंड चुनाव नतीजों को लेकर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसा। इस पर एक लड़की ने चुटकी लेते हुए राजदीप से पूछ लिया कि खुश तो बहुत होंगे। ढेर सारी प्रतिक्रियाओं के बीच राजदीप ने लड़की के कमेंट का जवाब दिया। 

दरअसल, सरदेसाई ने हाल के वर्षों में राज्यों में बीजेपी द्वारा सत्ता गंवाने के आंकड़ों को बताने वाले भारत के नक्शे को ट्वीट किया था। नक्शे के द्वारा बताया गया कि दिसंबर 2017 में भारत के जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में थी दिसंबर 2019 आते-आते उसके हाथ से कई राज्यों की कमान छूट गई। 

सरदेसाई ने ट्वीट में लिखा, ''यह नक्शा बताता है कि केंद्र के लिए एक नियम और राज्य के लिए दूसरा। राज्य के चुनावों में बीजेपी के पदचिन्ह सिकुड़ रहे हैं जबकि पार्टी के केंद्र में 300 से ज्यादा सांसद हैं। मोदी है तो मुमकिन है आम चुनाव में काम कर सकता है लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में नहीं!''

राजदीप के ट्वीट पर सीमा जगदीश नाम की लड़की ने लिखा, ''खुश को बहुत होंगे आप?'' 

इस पर राजदीप ने जवाब में लिखा, ''नहीं मैडम। कोई खुशी या गम नहीं। ऐसी भावनाएं नेताओं के लिए हैं। मेरे लिए हर चुनाव एक सीख है.. कल एक दूसरा न्यूज डे होगा, मेरा जीवन नहीं बदलेगा, हेमंत सोरेन का जीवन जरूर बदल जाएगा।''


लड़की के कमेंट पर एक यूजर ने लिखा, ''ये तो दीवार का डायलॉग है।''


जयंत कुमार शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ''वह गैर-भाजपाई पार्टियों की इन छोटी जीतों पर खुश नहीं हैं। वह केवल तभी खुश होंगे जब वह गैर-भाजापाई सरकार केंद्र और राज्य में देखेंगे।''


इसी के साथ और मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं-




Web Title: Jharkhand Results: Girl says You must be happy, Rajdeep Sardesai gives her reply, see Viral Post

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे