झारखंड नतीजे: लड़की ने पूछा- खुश तो बहुत होंगे आप? राजदीप सरदेसाई ने दिया यह जवाब
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 24, 2019 11:22 IST2019-12-24T11:21:47+5:302019-12-24T11:22:02+5:30
राजदीप सरदेसाई ने हाल के वर्षों में राज्यों में बीजेपी द्वारा सत्ता गंवाने के आंकड़ों को बताने वाले भारत के नक्शे को ट्वीट किया था। नक्शे के द्वारा बताया गया कि दिसंबर 2017 में भारत के जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में थी दिसंबर 2019 आते-आते उसके हाथ से कई राज्यों की कमान छूट गई।

पत्रकार राजदीप सरदेसाई। (फाइल फोटो)
झारखंड चुनाव नतीजों को लेकर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसा। इस पर एक लड़की ने चुटकी लेते हुए राजदीप से पूछ लिया कि खुश तो बहुत होंगे। ढेर सारी प्रतिक्रियाओं के बीच राजदीप ने लड़की के कमेंट का जवाब दिया।
दरअसल, सरदेसाई ने हाल के वर्षों में राज्यों में बीजेपी द्वारा सत्ता गंवाने के आंकड़ों को बताने वाले भारत के नक्शे को ट्वीट किया था। नक्शे के द्वारा बताया गया कि दिसंबर 2017 में भारत के जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में थी दिसंबर 2019 आते-आते उसके हाथ से कई राज्यों की कमान छूट गई।
सरदेसाई ने ट्वीट में लिखा, ''यह नक्शा बताता है कि केंद्र के लिए एक नियम और राज्य के लिए दूसरा। राज्य के चुनावों में बीजेपी के पदचिन्ह सिकुड़ रहे हैं जबकि पार्टी के केंद्र में 300 से ज्यादा सांसद हैं। मोदी है तो मुमकिन है आम चुनाव में काम कर सकता है लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में नहीं!''
राजदीप के ट्वीट पर सीमा जगदीश नाम की लड़की ने लिखा, ''खुश को बहुत होंगे आप?''
इस पर राजदीप ने जवाब में लिखा, ''नहीं मैडम। कोई खुशी या गम नहीं। ऐसी भावनाएं नेताओं के लिए हैं। मेरे लिए हर चुनाव एक सीख है.. कल एक दूसरा न्यूज डे होगा, मेरा जीवन नहीं बदलेगा, हेमंत सोरेन का जीवन जरूर बदल जाएगा।''
Nahi madam. No khushi or gam. Those emotions are for netas. For me, every election is a learning.. tomorrow is another news day: my life won’t change, @HemantSorenJMM sure will!! https://t.co/cXAsIISieI
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) December 23, 2019
लड़की के कमेंट पर एक यूजर ने लिखा, ''ये तो दीवार का डायलॉग है।''
Yeh to Deewar ka dialogue hai
— Shiva (@ssr99) December 23, 2019
जयंत कुमार शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ''वह गैर-भाजपाई पार्टियों की इन छोटी जीतों पर खुश नहीं हैं। वह केवल तभी खुश होंगे जब वह गैर-भाजापाई सरकार केंद्र और राज्य में देखेंगे।''
He is not happy with these small victories of non BJP party He would only be happy when he will see a non BJP government at center & no BJP government in state.
— Jayant Kumar Sharma (@jayantksharma) December 23, 2019
इसी के साथ और मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं-
@sardesairajdeep is not journalist. He is a politician with journalist face. So he oppose the @BJP4India in each and everything.
— Chandrashekhara B 🇮🇳 (@Chandraberike) December 23, 2019
Don’t lie man , you & some secular journalists are the most happiest person more than @INCIndia and admit it and enjoy the moment #JharkhandElectionResults
— Indian (@HKreddy511) December 23, 2019
If you r talking about #JharkhandAssemblyPolls I am certainly very happy..Actually most of the media is also happy..they too were fed up with #ModiLies#JharkhandElectionResults#JharkhandElection2019#ABPResults#JharkhandResults#Jharkhand#PragyaThakur@aajtak@ndtv@TimesNow
— R P Khare (@R_P_Khare) December 23, 2019