198 रुपये रोजाना कमाने वाले मनरेगा मजदूर को मिला 3.5 करोड़ रु. GST का नोटिस, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और फिर....

By अमित कुमार | Updated: December 6, 2020 11:54 IST2020-12-06T11:52:10+5:302020-12-06T11:54:01+5:30

198 रुपये की कमाई करने वाले एक शख्स के तब होश उड़ गए, जब उसे 3.5 करोड़ रुपये का जीएसटी का नोटिस मिला। फिलहाल पुलिस इस मामले में की जांच में जुट गई है।

Jharkhand MGNREGA labourer briefly arrested for not paying Rs 3 point 5 crore as GST | 198 रुपये रोजाना कमाने वाले मनरेगा मजदूर को मिला 3.5 करोड़ रु. GST का नोटिस, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और फिर....

(फाइल फोटो)

Highlightsदो वक्त का खाना मुश्किल से जुटा पाने वाले एक दिहाड़ी मजदूर को 3.5 करोड़ रुपये का जीएसटी का नोटिस मिला है।जांच में बात सामने आई कि किसी ने इस शख्स के पेन कार्ड और आधार कार्ड इस्तेमाल कर एक फर्जी कंपनी बनाई थी।गांव वालों के विरोध करने पर पुलिस ने फिलहाल मनरेगा मजदूर को छोड़ दिया है।

झारखंड के सिंहभूम जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के रायपहाड़ी गांव में मनरेगा के तहत 198 रुपये रोजाना कमाने वाले एक दिहाड़ी मजदूर को 3.5 करोड़ रुपये का जीएसटी का नोटिस मिला है। रोजाना 198 रुपये कमाने वाले इस दिहाड़ी मजदूर का नाम लादुन मुर्मू है। जब लादुन मुर्मू को इस बात की जानकारी मिली तो वह हैरान रह गए। 

दरअसल, 48 साल के लादुन मुर्मू का नाम एमएस स्टील के डायरेक्टर के रूप में दर्ज था। लादुन पर 5.58 करोड़ के लेन-देन में 3.5 करोड़ की जीएसटी चोरी का आरोप था। मामले की जांच करने पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि किसी ने उनका पेनकार्ड और आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया था। जिस कारण उन्हें इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। 

जमशेदपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वनन ने बताया कि लादुन के पैन कार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी कंपनी बनाई गई है। स्पेशल टीम को इस मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है और वह जांच में जुट गई है। लादुन को गिरफ्तार करने आई पुलिस को गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने लादुन को रिहा कर असली धोखेबाज की तलाश शुरू कर दी है। 

Web Title: Jharkhand MGNREGA labourer briefly arrested for not paying Rs 3 point 5 crore as GST

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे