फोटो: भेड़िए की तरह दिखने के लिए जापानी युवक ने खर्च किए 18 लाख रुपए, कहा- बचपन से चाहता था किसी जानवर जैसा दिखना

By आजाद खान | Updated: January 2, 2023 09:21 IST2023-01-02T09:08:27+5:302023-01-02T09:21:47+5:30

इस पोशाक को तैयार करने वाली कंपनी का कहना है कि ग्राहक की मांग को देखते हुए हमें हर छोटे-छोटे डिटेल्स को पढ़ना पड़ा था और साथ में हर बारिकी चीज को हमें ध्यान में भी रखना पड़ा था।

Japanese youth spent rs 18 lakh look like wolf said wanted look like animal since childhood see Photos zeppet comp | फोटो: भेड़िए की तरह दिखने के लिए जापानी युवक ने खर्च किए 18 लाख रुपए, कहा- बचपन से चाहता था किसी जानवर जैसा दिखना

फोटो सोर्स: Instagram- zeppet_jp

Highlightsएक जापानी युवक ने भेड़िए की तरह दिखने के लिए 18 लाख रुपए खर्च किए है। इस पर बोलते हुए युवक का कहना है कि वह बचपन से किसी जानवर जैसा दिखना चाहता था। ऐसे में जिस कंपनी ने युवक के भेड़िए वाली पोशाक बनाई वह कंपनी पहले एक कुत्ते की इसी तरह की ड्रेस बना चुकी है।

टोक्यो: जापान के एक युवक द्वारा खुद को लोमड़ी की तरह दिखने के लिए 18 लाख रुपए खर्च करने की खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि युवक का ह बचपन से शौक था कि वह किसी एक जानवर जैसा दिखे, ऐसे में उसने अपनी इच्छा पूरी की है और अब वह लोमड़ी बनने जा रहा है।

युवक के इस लोमड़ी वाले पोशाक को तैयार करने वाली कंपनी का कहना है कि उसने बहुत ही बारिकी से हर डिटेल का ध्यान रखा है और इसे तैयार किया है। आपको बता दें कि यह वहीं कंपनी है जो इससे पहले एक युवक के लिए एक कुत्ते के पोशाक को डिजाइन किया था। 

पोशाक को बनाने में लगे 50 दिन

इंडिया टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, एक जापानी युवक ने Zeppet नामक कंपनी से संपर्क किया था और यह इच्छा जताई थी वह लोमड़ी जैसा दिखना चाहता है। ऐसे में कंपनी ने उसके आर्डर को मंजूर कर लिया और उसका पोशाक बनाने लग गया। 

बताया जा रहा है कि करीब 50 दिन में कंपनी ने युवक के भेड़िए वाले पोशाक को तैयार कर दिया था जिसके लिए उससे 3,000,000 येन (18.5 लाख रुपए) मांगे गए थे। पोशाक बनाने वाली कंपनी का कहना है कि ग्राहकी की मांग को देखते हुए उसे छोटे-छोटे डिटेल्स को भी पढ़ना पड़ा था और फिर इस ड्रेस को तैयार करना पड़ा था। 

ऐसे में कंपनी द्वारा युवक को कई बार स्टूडियो भी बुलाया गया ताकि उसकी सही से माप ली जा सके और फिटिंग भी चेक किया जा सके। 

पोशाक पाकर क्या था युवक का रिएक्शन्स 

युवक ने अपने अजीबो-गरीब शौक पर बोलते हुए कहा कि उसकी बचपन से ही इच्छा थी कि वह भी किसी एक जानवर जैसा दिखे, ऐसे में उसने सोच लिया था कि वह ऐसा करने वाला है। अपना नाम न बताने की शर्त पर बोलते हुए युवक ने कहा, "बचपन से मुझे जानवरों से प्यार था। टीवी पर भी जो जानवर दिखते थे, मैं उनकी तरह लगने की कोशिश करता था। इसलिए मैंने बहुत पहले सोच लिया था कि मुझे किसी एक जानवर की तरह दिखना है।"

उस युवक ने आगे कहा, "अभी आखिरी फिटिंग बाकी है। लेकिन खुद की शीशे में देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। यह एक ऐसा पल है, जब मेरा सपना सच हो गया। पिछले पैरों पर चलने वाले असली भेड़िये की तरह दिखने का मेरा लक्ष्य कठिन था, लेकिन पूरा सूट बिल्कुल वैसा ही दिख रहा था जैसा मैंने सोचा था।"

कंपनी इससे पहले बना चुकी एक कुत्ते का ड्रेस

आपको बता दें कि इसी कंपनी ने पहले टोको नामक एक शख्स के लिए एक कुत्ते का पोशाक तैयार किया था जिसके लिए कंपनी ने ग्राहक से 12 लाख रुपए लिए थे। ऐसे में कंपनी के काम को देखते हुए उसे यह दूसरा आर्डर मिला है जिसके लिए वे एक भेड़िए का पोशाक तैयार किया है। 
 

Web Title: Japanese youth spent rs 18 lakh look like wolf said wanted look like animal since childhood see Photos zeppet comp

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे