Jamshedpur MGM Hospital: हृदय विदारक घटना!, शीतगृह में रखे शव को चूहों ने कुतरा, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

By एस पी सिन्हा | Published: April 11, 2024 02:43 PM2024-04-11T14:43:57+5:302024-04-11T14:45:11+5:30

Jamshedpur MGM Hospital: मृतक के रिश्तेदार ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि मानगो दाइगुटू निवासी श्याम सिंह (45) मंगलवार को वाहन से गिरने की वजह से घायल हो गये थे।

Jamshedpur MGM Hospital Heart-wrenching incident Rats gnawed dead body kept cold storage angry family members created ruckus | Jamshedpur MGM Hospital: हृदय विदारक घटना!, शीतगृह में रखे शव को चूहों ने कुतरा, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

सांकेतिक फोटो

Highlightsगुरुवार को चूहों ने लाश के बुरी तरह से काट दिया।आक्रोशित परिजनों ने एमजीएम अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया।परिजनों के हंगामे की वजह से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

Jamshedpur MGM Hospital:झारखंड में लौह नगरी के नाम से प्रसिद्ध जमशेदपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(एमजीएम) से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां शीतगृह में रखे शव को चूहों ने कुतर दिया। वैसे यह पहला मामला नहीं है। ऐसे मामलों को लेकर कोल्‍हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल अक्सर सुर्खियों में रहता है। गुरुवार को चूहों ने लाश के बुरी तरह से काट दिया। आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार सुबह एमजीएम अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया।

परिजनों के हंगामे की वजह से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के रिश्तेदार ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि मानगो दाइगुटू निवासी श्याम सिंह (45) मंगलवार को वाहन से गिरने की वजह से घायल हो गये थे। इलाज के लिए बुधवार की सुबह परिजनों ने एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान श्याम सिंह की इमरजेंसी में ही बुधवार की सुबह मौत हो गई।

अस्पताल प्रबंधन से परिजनों ने अनुरोध किया कि शव को शीतगृह में रख दिया जाए। इस पर प्रबंधन ने शव को शीतगृह में रखने का आदेश दिया। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से कहा था कि शव को यहां न रखें, लेकिन यह नहीं बताया कि शव को चूहे कुतर सकते हैं। गुरुवार (11 अप्रैल) की सुबह परिजन पहुंचे, तो देखा कि शव के पैर की उंगलियों और प्राइवेट पार्ट को चूहे ने कुतर दिया है।

बता दें कि चूहों के द्वारा शव को कुतरने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार चूहे शवों को कुतर चुके हैं। जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार से इस संबंध में पूछने पर कहा कि शीतगृह में शव रखने की जगह नहीं थी। परिजनों को पहले ही कहा गया था कि मोर्चरी में पहले से शव हैं। उन्होंने कहा कि बाहर रूम में एसी चलाकर शव को रखा गया था। बार-बार परिजनों ने अस्पताल में ही शव को रखने का अनुरोध किया था। इसलिए शव को एसी चलाकर कमरे में रख दिया गया था।

Web Title: Jamshedpur MGM Hospital Heart-wrenching incident Rats gnawed dead body kept cold storage angry family members created ruckus

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे