जामिया के मजनू को पूजा का उसी स्टाइल में दिल तोड़ने वाला जवाब, यूनिवर्सिटी की वेबसाइट दोबारा हैक

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 23, 2018 12:05 IST2018-05-23T12:05:23+5:302018-05-23T12:05:23+5:30

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट इससे पहले 21 मई को हैक हुई थी। जिसपर लिखा था- ‘हैपी बर्थडे पूजा’। 22 मई की रात फिर से हैक की गई वेबसाइट।

Jamia Millia Islamia University Website Hacked 2nd time In 24 Hours pooja gives reply | जामिया के मजनू को पूजा का उसी स्टाइल में दिल तोड़ने वाला जवाब, यूनिवर्सिटी की वेबसाइट दोबारा हैक

जामिया के मजनू को पूजा का उसी स्टाइल में दिल तोड़ने वाला जवाब, यूनिवर्सिटी की वेबसाइट दोबारा हैक

नई दिल्ली, 23 मई: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट (http://jmi.ac.in/) 24 घंटे में दो बार हैक कर ली गई है। सोमवार रात ( 21 मई) को वेबसाइट के पेज पर ‘हैपी बर्थडे पूजा’ का लिखा हुआ दिखाई दिया था। तकरीबन दस घंटे बाद  वेबसाइट फिर से नॉर्मल चलने लगी थी। लेकिन मंगलवार रात (22 मई) रात 9 बेज वेबसाइट फिर से हैक की गई। 

‘हैपी बर्थडे पूजा’ का जवाब उसी अंदाज में पूजा ने दिया था। दोबारा वेबसाइट हैक कर लिखा था-  'सॉरी आई हैव अ बॉयफ्रेंड- पूजा'। ( Sorry I have a boyfriend- pooja) मंगलवार की शाम वेबसाइट काफी स्लो चल रही थी। मोबाइल पर भी वेबसाइट खुल तो रही थी लेकिन डेस्कटॉप पर वेब अड्रेस सर्च करने पर व्हाइट पेज नजर आ रहा था। पहली बार साइट हैक होने के बाद जामिया के अधिकारियों ने इसकी कहीं कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। मंगलवार रात साइट फिर हैक हो गई। 

यह भी पढ़ें- जामिया की वेबसाइट हैक कर लिखा, 'Happy Birthday Pooja', यूजर्स ने कहा, ' ये है डिजिटल इश्क'

टाइम्स ऑफ इंडिया को जामिया के रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी ने बताया, 'यह परीक्षाओं का समय है और एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े डीटेल जानने के लिए स्टूडेंट्स नियमित तौर पर साइट विजिट करते हैं, हम नहीं चाहते कि कोई भी चीज इसमें अवरोध पैदा करे। इसी वजह से हम शिकायत नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी ऐसे कदम उठाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबार ना हो। वहीं यूनिवर्सिटी के छात्राओं का कहना है कि  यूनिवर्सिटी का वेब पोर्टल काफी कमजोर है। जिसकी वजह से वह बार-बार हैक किया जाता है। 



इससे पहले जामिया की वेबसाइट सोमवार की शाम को हैक हुई थी।  वेबसाइट को लॉग-इन करने पर एक ब्लैक स्क्रीन दिखाई दे रहा था। जिसपर लिखा था, 'HAPPY BIRTHDAY POOJA- MY LOVE'. अभी तक किसी ने वेबसाइट हैक करने की जिम्मेदारी नहीं ली है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको किसी सिरफिरे आशिक की करतूत बताकर चुटकी लेना शुरू कर दिया है फिलहाल अभी ही जामिया की वेबसाइट काफी स्लो चल रही है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Jamia Millia Islamia University Website Hacked 2nd time In 24 Hours pooja gives reply

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे