जबलपुरः जंगली बंदर ने जाम में फंसे ऑटो रिक्शा से उड़ाए 100000 रुपये, शख्स ने तौलिया में लिपटे रखा था

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 3, 2021 09:01 PM2021-10-03T21:01:43+5:302021-10-03T21:02:38+5:30

मझोली थाना प्रभारी सचिन सिंह ने रविवार को बताया कि यह घटना 30 सितंबर को कटाव घाट पर एक सकंरी सड़क पर उस वक्त हुई जब इस नकदी का मालिक दो अन्य लोगों के साथ संबंधित ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहा था।

Jabalpur wild monkey blew away 100000 rupees auto rickshaw stuck jam person was wrapped in a towel | जबलपुरः जंगली बंदर ने जाम में फंसे ऑटो रिक्शा से उड़ाए 100000 रुपये, शख्स ने तौलिया में लिपटे रखा था

घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि वह बंदर जंगली था।

Highlightsबंदर ने तौलिया हिलाया, उसमें से नोट नीचे गिर कर बिखर गए।मालिक 56,000 रुपये एकत्र करने में ही कामयाब रहा, जबकि बाकी रुपये खो गए।सिंह ने बताया कि यह पता नहीं चल पाया कि बाकी पैसे कहां चले गए।

भोपालः मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक संकरी सड़क पर लगे जाम में फंसे एक ऑटो रिक्शा में तौलिया में लिपटे रखे एक लाख रुपये जंगली बंदर ले गया।

 

 

मझोली थाना प्रभारी सचिन सिंह ने रविवार को बताया कि यह घटना 30 सितंबर को कटाव घाट पर एक सकंरी सड़क पर उस वक्त हुई जब इस नकदी का मालिक दो अन्य लोगों के साथ संबंधित ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही तीनों यह जानने के लिए वाहन से बाहर आए कि जाम क्यों लगा है, तो इसी बीच बंदर ऑटोरिक्शा में रखे उस तौलिए को लेकर भाग गया जिसमें एक लाख रुपये लपेटकर रखे गए थे। बाद में बंदर कुछ दूरी पर जाकर एक पेड़ पर चढ़ गया और जैसे ही बंदर ने तौलिया हिलाया, उसमें से नोट नीचे गिर कर बिखर गए।

हालांकि, मालिक 56,000 रुपये एकत्र करने में ही कामयाब रहा, जबकि बाकी रुपये खो गए।’’ सिंह ने बताया कि यह पता नहीं चल पाया कि बाकी पैसे कहां चले गए। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि वह बंदर जंगली था। उन्होंने कहा कि जांच के लिए तथ्यों का पता लगाने के वास्ते क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। सिंह ने कहा कि लोग अक्सर क्षेत्र में बंदरों को खाना खिलाते हैं और कई बंदर वाहनों में भी प्रवेश कर जाते हैं। 

 

Web Title: Jabalpur wild monkey blew away 100000 rupees auto rickshaw stuck jam person was wrapped in a towel

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे