इंदौर के डांसिंग कॉप ने ऑटोरिक्शा चालक को पीटा, वीडियो वायरल

By भाषा | Published: November 25, 2019 11:57 PM2019-11-25T23:57:08+5:302019-11-25T23:57:08+5:30

चश्मदीदों के मुताबिक एमजी रोड स्थित हाईकोर्ट तिराहे पर एक ऑटो चालक गलत दिशा से अपना वाहन लेकर आ गया।

Indore's dancing coop beat up autorickshaw driver, video goes viral | इंदौर के डांसिंग कॉप ने ऑटोरिक्शा चालक को पीटा, वीडियो वायरल

इंदौर के डांसिंग कॉप ने ऑटोरिक्शा चालक को पीटा, वीडियो वायरल

Highlightsसिंह, अमेरिका के पॉप स्टार माइकल जैक्सन की तरह "मून वॉक" के लिये सोशल मीडिया पर खासे मशहूर हैं।घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने सिंह की खूब खिंचाई की।

सोशल मीडिया पर "डांसिंग कॉप" के रूप में मशहूर एक यातायात पुलिस कर्मी ने सोमवार को यहां एक ऑटोरिक्शा चालक को बुरी तरह पीट दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। चश्मदीदों के मुताबिक एमजी रोड स्थित हाईकोर्ट तिराहे पर एक ऑटो चालक गलत दिशा से अपना वाहन लेकर आ गया।

वहां तैनात यातायात पुलिस आरक्षक रणजीत सिंह ने उसे रोका और बातचीत के दौरान उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने सिंह की खूब खिंचाई की। उधर, सिंह ने मामले में ऑटो चालक की गलती बताते हुए कहा कि वह यातायात नियम तोड़ते हुए बेहद लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।

सिंह, अमेरिका के पॉप स्टार माइकल जैक्सन की तरह "मून वॉक" के लिये सोशल मीडिया पर खासे मशहूर हैं। हालांकि, इस नाच के दौरान उनके पैर किसी मंच पर नहीं बल्कि इस भीड़ भरे शहर की बेहद व्यस्त सड़कों पर यातायात नियंत्रित करने के लिये थिरकते हैं।

यहां देखिए वीडियो- https://www.facebook.com/indoremerijaan09/videos/2182050095437843/

Web Title: Indore's dancing coop beat up autorickshaw driver, video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे