Indore Viral DSP Video: तौलिया पहने डीएसपी वेदांत शर्मा ने पड़ोसी से किया झगड़ा, कार और घर पर कचरा गिरने पर विवाद, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2021 19:19 IST2021-12-28T19:17:33+5:302021-12-28T19:19:02+5:30

Indore Viral DSP Video:  डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर उनके पड़ोसी संदीप विज के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Indore Viral DSP Video wearing towel DSP Vedanta Sharma beats neighbor garbage car and house watch video | Indore Viral DSP Video: तौलिया पहने डीएसपी वेदांत शर्मा ने पड़ोसी से किया झगड़ा, कार और घर पर कचरा गिरने पर विवाद, देखें वीडियो

वायरल वीडियो में डीएसपी और विज सड़क पर एक-दूसरे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

Highlightsविज की ओर से डीएसपी के खिलाफ अब तक शिकायत नहीं मिली है। शर्मा, पुलिस के लोकायुक्त दस्ते की उज्जैन इकाई में तैनात हैं।घर से कचरा गिरने को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच शनिवार को विवाद हुआ था।

Indore Viral DSP Video: लोकायुक्त पुलिस के एक उपाधीक्षक (डीएसपी) का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह इंदौर में अपने पड़ोसी के साथ झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं।

कनाड़िया थाने के प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे ने घटना की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि मामले में डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर उनके पड़ोसी संदीप विज के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जमरे ने बताया कि शर्मा, पुलिस के लोकायुक्त दस्ते की उज्जैन इकाई में तैनात हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि डीएसपी की कार और घर पर विज के घर से कचरा गिरने को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच शनिवार को विवाद हुआ था। उन्होंने हालांकि कहा कि कनाड़िया थाने को विज की ओर से डीएसपी के खिलाफ अब तक शिकायत नहीं मिली है।

बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डीएसपी और विज सड़क पर एक-दूसरे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें तौलिया पहनकर झगड़ा कर रहे शख्स को डीएसपी बताया जा रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर जमरे ने कहा, "वीडियो की जांच की जा रही है और इसके आधार पर उचित कदम उठाया जाएगा।" फिलहाल इस मामले में डीएसपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

Web Title: Indore Viral DSP Video wearing towel DSP Vedanta Sharma beats neighbor garbage car and house watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे