Indore Viral DSP Video: तौलिया पहने डीएसपी वेदांत शर्मा ने पड़ोसी से किया झगड़ा, कार और घर पर कचरा गिरने पर विवाद, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2021 19:19 IST2021-12-28T19:17:33+5:302021-12-28T19:19:02+5:30
Indore Viral DSP Video: डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर उनके पड़ोसी संदीप विज के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वायरल वीडियो में डीएसपी और विज सड़क पर एक-दूसरे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
Indore Viral DSP Video: लोकायुक्त पुलिस के एक उपाधीक्षक (डीएसपी) का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह इंदौर में अपने पड़ोसी के साथ झगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं।
कनाड़िया थाने के प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे ने घटना की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि मामले में डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर उनके पड़ोसी संदीप विज के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
In Indore a video of a DSP picking a fight with his neighbor a bank employee went viral. pic.twitter.com/M8FuRLT5Cd
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 28, 2021
जमरे ने बताया कि शर्मा, पुलिस के लोकायुक्त दस्ते की उज्जैन इकाई में तैनात हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि डीएसपी की कार और घर पर विज के घर से कचरा गिरने को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच शनिवार को विवाद हुआ था। उन्होंने हालांकि कहा कि कनाड़िया थाने को विज की ओर से डीएसपी के खिलाफ अब तक शिकायत नहीं मिली है।
#MadhyaPradesh के #Indore में DSP की दबंगई, गाड़ी पर धूल लगने पर पड़ोसी को दौड़ाया
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 28, 2021
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat 👉https://t.co/ogFsKf9YX1#ViralVideo#Viral#VedantSharmapic.twitter.com/I3d1JLbRV1
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डीएसपी और विज सड़क पर एक-दूसरे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें तौलिया पहनकर झगड़ा कर रहे शख्स को डीएसपी बताया जा रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर जमरे ने कहा, "वीडियो की जांच की जा रही है और इसके आधार पर उचित कदम उठाया जाएगा।" फिलहाल इस मामले में डीएसपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।