Coronavirus: चीन के वुहान से लौटे भारतीय छात्रों ने मानेसर कैंप में मास्क पहनकर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2020 17:34 IST2020-02-02T17:34:39+5:302020-02-02T17:34:39+5:30

कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर से 324 भारतीय एअर इंडिया के बी 747 विमान से यहां पहुंचे और उन्हें सेना एवं आईटीबीपी द्वारा स्थापित दो पृथक केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

Indian students back from Wuhan, China, dance at in Manesar, Haryana viral video | Coronavirus: चीन के वुहान से लौटे भारतीय छात्रों ने मानेसर कैंप में मास्क पहनकर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो 

Coronavirus: चीन के वुहान से लौटे भारतीय छात्रों ने मानेसर कैंप में मास्क पहनकर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो 

Highlightsवुहान से तीन नाबालिगों, 211 विद्यार्थियों और 110 कामकाजी पेशेवरों को लेकर यह विमान सुबह करीब साढ़े सात बजे पहुंचा।एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पहली उड़ान में मौजूद रहे राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पांच चिकित्सक दूसरी उड़ान में भी उपस्थित रहे।

चीन में कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर से 324 भारतीय एअर इंडिया के बी 747 विमान से यहां पहुंचे और उन्हें सेना एवं आईटीबीपी द्वारा स्थापित दो पृथक केंद्रों में भर्ती कराया गया है। इस बीच इन छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायहल हो रहा है। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने भारतीय आर्मी के हवाले एक वीडियो शेयर किया है। हरियाणा के मानेसल कैंप में वुहान से आए कुछ छात्र मास्क लगाकर एक गाने पर डांस कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल वुहान से आए इन छात्रों में से किसी के भी जांच के नतीजे पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं। 


वहीं, अधिकारियों ने बताया कि वुहान से तीन नाबालिगों, 211 विद्यार्थियों और 110 कामकाजी पेशेवरों को लेकर यह विमान सुबह करीब साढ़े सात बजे पहुंचा। अब तक उनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को ही एक अन्य विमान अपराह्न एक बजकर 37 मिनट पर यहां से वुहान के लिए रवाना हुआ और वहां शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर पहुंचा। 

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पहली उड़ान में मौजूद रहे राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पांच चिकित्सक दूसरी उड़ान में भी उपस्थित रहे। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने बताया कि सुबह यहां पहुंचे कुल 324 लोगों में से 88 महिलाओं, 10 पुरूषों और छह बच्चों को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला में आईटीबीपी के विशेष पृथक केंद्र में ले जाया गया। 

आईटीबीपी ने संक्रमण के संदिग्धों को अलग रखने और मूलभूत चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराने के लिए दक्षिणपश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में 600 बिस्तरों की सुविधा वाला पृथक केंद्र स्थापित किया है। भारतीय सेना ने कोरोना वायरस के मद्देनजर चीन के हुबेई प्रांत से लाए जा रहे लोगों को पृथक रखने के लिए दिल्ली के निकट मानेसर में एक केंद्र स्थापित किया है। वहां करीब 300 लोग ठहराये जा सकते हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकों और अन्य चिकित्सा कर्मियों की एक काबिल टीम दो सप्ताह तक इन लोगों पर नजर रखेगी कि किसी में संक्रमण का कोई लक्षण तो नहीं दिख रहा। वुहान से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए पहली उड़ान शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से दोपहर एक बजकर 17 मिनट पर रवाना हुई थी।

Web Title: Indian students back from Wuhan, China, dance at in Manesar, Haryana viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे