2019 में चीनी कंपनी से बुक किया था पार्सल, 4 साल बाद सामान मिलने पर हैरान रह गया ग्राहक

By आजाद खान | Updated: June 24, 2023 16:12 IST2023-06-24T16:07:11+5:302023-06-24T16:12:54+5:30

गौर करने वाली बात यह है कि इस पार्सल को उस समय आर्डर किया गया था जब बैन किए गए चाइनीज ऐप भारत में लोग इस्तेमाल किया करते थे।

indian man Nitin Agarwal book order from chinese app ali express get after 4 years | 2019 में चीनी कंपनी से बुक किया था पार्सल, 4 साल बाद सामान मिलने पर हैरान रह गया ग्राहक

फोटो सोर्स: Twitter@techbharatco

Highlightsइंटरनेट पर एक फोटो सामने आया है। फोटो में एक पार्सल को देखा जा सकता है। दावा है कि चार पहले इस पार्सल को बुक किया गया था जो अब मिल रहा है।

Viral Video:सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आया है। फोटो ट्वीट में यह दावा किया गया है कि एक शख्स को चार साल बाद उसका बुक किया गया पार्सल मिला है। पार्सल मिलने पर शख्स को काफी खुशी हुई थी और उसने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर करना सही समझा। शख्स ने पार्सल का फोटो शेयर कर अपने एक्सपीरिएंस को लोगों के साथ साझा किया है। 

आपको बता दें कि इस पार्सल को उस समय आर्डर किया गया था जब बैन किए गए चाइनीज ऐप भारत में लोग इस्तेमाल किया करते थे। हालाकि किस कारणों से यह पार्सल इतना लेट आया है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पार्सल पाने के बाद शख्स काफी खुश है और इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स शख्स को काफी लकी बता रहे है। 

4 साल बात मिला पार्सल 

इस फोटो को दिल्ली के रहने वाले नितिन अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। नितिन ने कैप्शन में लिखा है कि -कभी उम्मीद ना छोड़ें। उन्होंने बताया कि 2019 में Ali Express से ऑर्डर किया जो करीब चार साल बाद उन्हें मिला है। पार्सल के मिलने से वे काफी खुश हैं। 

नितिन द्वारा शेयर किए गए फोटो में चाइनीज कैरेक्टर में कुछ लिखा दिखाई दे रहा है। यही नहीं उसमें 2019 तारीख भी लिखा हुआ देखा जा सकता है। हालांकि पार्सल कब और कहां अटका था, इसकी जानकारी अभी मिल नहीं पाई है। 

भारत में बैन है आर्डर की जाने वाली एप

बता दें कि इस आर्डर को AliExpress द्वारा बुक किया गया था जो एक ऑनलाइन रिटेल सर्विस है जिसे चाइनीज मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन अलीबाबा चलाती है। इस एप को भारत सरकार ने 2020 में बैन कर दिया था। यही नहीं इस एप के साथ कई और चीनी एप को उस साल बैन किया गया था। 

ऐसे में जब यूजर को यह आर्डर मिल गया है तब उसे कई सोशल मीडिया यूजर्स बधाई दे रहे है तो कोई उसे लकी बता रहा है। यही नहीं दूसरे यूजर अली एक्सप्रेस से जुड़े अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। 

Web Title: indian man Nitin Agarwal book order from chinese app ali express get after 4 years

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे