IND vs SL: विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह के एक्शन की नकल की, फैंस और खिलाड़ी ने लिए मजे, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 13, 2022 06:01 PM2022-03-13T18:01:32+5:302022-03-13T18:03:32+5:30

IND vs SL: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (24 रन पर पांच विकेट) ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं और स्वदेश में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम सिर्फ 35.5 ओवर में ढेर हो गई।

IND vs SL Watch Virat Kohli Imitates Jasprit Bumrah Action Bengaluru Test see video | IND vs SL: विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह के एक्शन की नकल की, फैंस और खिलाड़ी ने लिए मजे, देखें वीडियो

कोहली के एक्शन को कॉपी करने के तरीके पर खुद बुमराह हंस रहे थे।

Highlightsबेंगलुरु की भीड़ और अपने साथियों का मनोरंजन करने के लिए कुछ समय निकाला।लंकाई पारी शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नकल उतारी। मजाकिया हरकत करते आप वीडियो देख सकते हैं।

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 109 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में चाय तक एक विकेट पर 61 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 204 रन तक पहुंचाकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को अपना शिकंजा कस दिया।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (24 रन पर पांच विकेट) ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं और स्वदेश में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम सिर्फ 35.5 ओवर में ढेर हो गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (18 रन पर दो विकेट) और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (30 रन पर दो विकेट) ने भी बुमराह का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए।

विराट कोहली ने बेंगलुरु की भीड़ और अपने साथियों का मनोरंजन करने के लिए कुछ समय निकाला। लंकाई पारी शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नकल उतारी। मजाकिया हरकत करते आप वीडियो देख सकते हैं। कोहली के एक्शन को कॉपी करने के तरीके पर खुद बुमराह हंस रहे थे। अन्य साथियों ने भी एक्शन को बहुत मजा लिया।

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 86 रन से की और भारत ने 30 मिनट से भी कम समय में बाकी बचे चार विकेट चटकाकर 143 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में रोहित शर्मा (नाबाद 30) और मयंक अग्रवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया ने अग्रवाल को गली में धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। दूसरी पारी में मुख्य रूप से फ्रंट फुट पर खेलने वाले रोहित ने स्पिनरों के खिलाफ विश्वास के साथ स्वीप और रिवर्स स्वीप खेल। ब्रेक के समय हनुमा विहारी आठ रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।

इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (21) ने दिन की शुरुआत बुमराह पर लगातार दो चौकों के साथ की। अश्विन ने बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और एंबुलदेनिया (01) को परेशान किया। एंबुलदेनिया ने बुमराह की शॉर्ट गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमाया।

सुरंगा लकमल (05) अश्विन की कैरम बॉल को चूककर बोल्ड हुए जबकि बुमराह ने उछाल लेती गेंद पर डिकवेला को पंत के हाथों कैच कराके पारी में पांच विकेट पूरे किए। अश्विन ने विश्व फर्नांडो (08) को स्टंप कराके श्रीलंका की पारी का अंत किया। 

Web Title: IND vs SL Watch Virat Kohli Imitates Jasprit Bumrah Action Bengaluru Test see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे