कोरोना महामारी के बीच गधे का इस रिपोर्टर ने लिया 'इंटरव्यू', पूछा- तुम मास्क क्यों नहीं पहनते, देखिए वीडियो
By प्रिया कुमारी | Updated: July 23, 2020 14:28 IST2020-07-23T13:49:30+5:302020-07-23T14:28:07+5:30
सोशल मीडिया पर गधे का इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपको इस वीडियो को देखकर हंसी आएगी लेकिन इस वीडियो के जरिए बहुत ही डीप मैसेज देने की कोशिश है।

गधे का इंटरव्यू लेकर रिपोर्टर ने लोगों को दिया ये डीप मैसेज वीडियो वायरल
आपने कभी किसी गधे का इंटरव्यू देखा है। शायद नहीं देखा होगा लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक गधे का इंटरव्यू वायरल हो रहा है। बिहार का ये वीडियो है जिसमें रिपोर्टर एक बैठे हुए गधे का इंटरव्यू लेता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बैठे हुए गधे के पास रिपोर्टर जाता है और पूछता है, 'आपने मास्क क्यों नहीं पहना है और लॉकडाउन में बाहर क्यों घूम रहे हो?' गधे के कोई रिएक्शन न मिलने पर रिपोर्टर वहां के लोगों के पास जाता है जो बिना मास्क के घूम रहे होते हैं, उनसे पूछता है कि 'ये मेरे सवाल का जबाव नहीं दे रहा है तो एक शख्स बोलता है कि ये तो गधा है ये कैसे बोलेगा। इस बात को खुद के लिए तंज समझकर वो शख्स वहां से चला जाता है।'
Best media interview of the Lockdown period 😎 pic.twitter.com/qbHGflcoBx
— Arun Bothra (@arunbothra) July 21, 2020
बिहार में कोरोना की स्थिति बेहद ही खराब है। मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और इलाज के जरूरी अस्पतालों के हालात भी ठीक नहीं हैं। ऐसे में इस रिपोर्टर ने इस गधे के इंटरव्यू के जरिए एक मैसेज देने की कोशिश की है कि इंसानों को भी कोई फर्क नहीं पड़ता जैसे की एक गधे को फर्क नहीं पड़ता है।
Hahaha! The man didn't even realize!
— Kaveri 🇮🇳 (@ikaveri) July 22, 2020
And so didn't many even after viewing the video all the way to the end ma'am...hats off to the ingenuity and satire of the journo though.😋😋
— Siddartha Bojja (@Siddharth27Oct) July 22, 2020
ये वीडियो अरुण बोथरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि अबतक का सबसे बेस्ट इंटरव्यू लॉकडान के दौरान। इस वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। कई हजार लाइक्स कमेंट कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। हालांकि ये काफी फनी वीडियो है लेकिन इसे एक तरह का जागरूक वीडियो भी बोल सकते हैं जो कोरोना के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं।