कोरोना महामारी के बीच गधे का इस रिपोर्टर ने लिया 'इंटरव्यू', पूछा- तुम मास्क क्यों नहीं पहनते, देखिए वीडियो

By प्रिया कुमारी | Updated: July 23, 2020 14:28 IST2020-07-23T13:49:30+5:302020-07-23T14:28:07+5:30

सोशल मीडिया पर गधे का इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपको इस वीडियो को देखकर हंसी आएगी लेकिन इस वीडियो के जरिए बहुत ही डीप मैसेज देने की कोशिश है।

in bihar a reporter take donkey interview with a deep massage viral on social media | कोरोना महामारी के बीच गधे का इस रिपोर्टर ने लिया 'इंटरव्यू', पूछा- तुम मास्क क्यों नहीं पहनते, देखिए वीडियो

गधे का इंटरव्यू लेकर रिपोर्टर ने लोगों को दिया ये डीप मैसेज वीडियो वायरल

Highlightsइन दिनों इंटरनेट पर एक गधे का इंटरव्यू वायरल हो रहा है।इस गधे के इंटरव्यू के जरिए रिपोर्टर ने एक मैसेज देने की कोशिश की है।

आपने कभी किसी गधे का इंटरव्यू देखा है। शायद नहीं देखा होगा लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक गधे का इंटरव्यू वायरल हो रहा है। बिहार का ये वीडियो है जिसमें रिपोर्टर एक बैठे हुए गधे का इंटरव्यू लेता है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बैठे हुए गधे के पास रिपोर्टर जाता है और पूछता है, 'आपने मास्क क्यों नहीं पहना है और लॉकडाउन में बाहर क्यों घूम रहे हो?' गधे के कोई रिएक्शन न मिलने पर रिपोर्टर वहां के लोगों के पास जाता है जो बिना मास्क के घूम रहे होते हैं, उनसे पूछता है कि 'ये मेरे सवाल का जबाव नहीं दे रहा है तो एक शख्स बोलता है कि ये तो गधा है ये कैसे बोलेगा। इस बात को खुद के लिए तंज समझकर वो शख्स वहां से चला जाता है।'

बिहार में कोरोना की स्थिति बेहद ही खराब है। मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और इलाज के जरूरी  अस्पतालों के हालात भी ठीक नहीं हैं। ऐसे में इस रिपोर्टर ने इस गधे के इंटरव्यू के जरिए एक मैसेज देने की कोशिश की है कि इंसानों को भी कोई फर्क नहीं पड़ता जैसे की एक गधे को फर्क नहीं पड़ता है। 

ये वीडियो अरुण बोथरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि अबतक का सबसे बेस्ट इंटरव्यू लॉकडान के दौरान। इस वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। कई हजार लाइक्स कमेंट कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं।  हालांकि ये काफी फनी वीडियो है लेकिन इसे एक तरह का जागरूक वीडियो भी बोल सकते हैं जो कोरोना के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं। 

Web Title: in bihar a reporter take donkey interview with a deep massage viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे