VIDEO: शाहरुख ने अनुष्का के सामने कहा कोहली से होनी चाहिए थी मेरी शादी, जानें क्या है पूरा मामला

By सुमित राय | Updated: November 5, 2018 17:40 IST2018-11-05T17:40:20+5:302018-11-05T17:40:20+5:30

शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अनुष्का शर्मा से यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'विराट कोहली से मेरी शादी होनी चाहिए थी।'

I should have got married to Virat Kohli, says Shah Rukh Khan | VIDEO: शाहरुख ने अनुष्का के सामने कहा कोहली से होनी चाहिए थी मेरी शादी, जानें क्या है पूरा मामला

फिल्म जीरो के ट्रेलर रिलीज के मौके पर शाहरुख और अनुष्का।

शाहरुख खान की फिल् 'जीरो' का ट्रेलर शुक्रवार को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज हो गया। ट्रेलर रिलीज के बाद शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अनुष्का शर्मा से यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'विराट कोहली से मेरी शादी होनी चाहिए थी।' दरअसल, ट्रेलर रिलीज के मौके पर शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और शादी के सवाल पर शाहरुख ने फनी सा जवाब दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की शादी को लेकर भी सवाल पूछा गया था। एक पत्रकार ने यह सवाल किया कि बॉलीवुड में अनुष्का ने शादी का एक नया ट्रेंड बना दिया है। इसके बाद लंबी चर्चा हुई और फिर शाहरुख खान मजाक के मूड में आ गए। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास शादियां हमेशा से होती आई हैं। अनुष्का और विराट ने कोई नया ट्रेंड नहीं दिया है।

इसके बाद कैटरीना कैफ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैंने खुद अनुष्का और विराट की शादी की फोटोज देखी थीं, वे बहुत सुंदर लग रही थीं। मैं खुद भी काफी इमोशनल हो गई थी और मेरा भी मन शादी करने का हुआ था। कैटरीना ने कहा कि अनुष्का की फोटोज को देखकर हर व्यक्ति के भीतर प्यार पैदा हो रहा था।

इसके बाद शाहरुख ने मजाक के अंदाज में कहा कि मुझे लगता है कि मुझे विराट से शादी करनी चाहिए थी। इसके बाद सभी हंसने लगे। वहीं शाहरुख से जब पूछा गया कि दीपिका-रणवीर की शादी पर क्या करेंगे तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "हर किसी को अपनी जिंदगी में शादी करनी चाहिए, लेकिन मैं उनकी शादी में क्या करूंगा? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवना। उनकी शादी होगी, वे जिंदगी का लुत्फ उठाएंगे, उनके बच्चे होंगे। इसमें मैं क्या करूंगा? मेरी शादी बहुत पहले हो चुकी है तो क्या मुझे दोबारा शादी करना चाहिए?"


बता दें कि फिल्म 'जीरो' के ट्रेलर को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फैन्स इस ट्रेलर को देखकर काफी खुश हैं। कुछ का तो कहना है कि ये शाहरुख की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख बौने के किरदार में नजर आएंगे, वहीं उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। 

Web Title: I should have got married to Virat Kohli, says Shah Rukh Khan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे