'देर आए दुरुस्त आए', हैदराबाद एनकाउंटर पर वायरल हुआ जया बच्चन का ये बयान, जानें किसने क्या-क्या कहा

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 6, 2019 12:40 IST2019-12-06T12:23:47+5:302019-12-06T12:40:30+5:30

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के 10 दिन बाद चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए है। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनर ने पुष्टि करते हुए कहा कि इन लोगों ने उस वक्त भागने की कोशिश की थी, तब उनका एनकाउंटर किया गया।

hyderabad gang rape case 4 accused encounter Jaya Bachchan statement viral who said what | 'देर आए दुरुस्त आए', हैदराबाद एनकाउंटर पर वायरल हुआ जया बच्चन का ये बयान, जानें किसने क्या-क्या कहा

'देर आए दुरुस्त आए', हैदराबाद एनकाउंटर पर वायरल हुआ जया बच्चन का ये बयान, जानें किसने क्या-क्या कहा

Highlightsमेनका गांधी ने कहा कि अगर कानून की प्रक्रिया से पहले ही आप किसी को मार डालते हैं तो फिर कोर्ट, कानून और पुलिस का क्या मतलब रह जाता है।कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर कहा है- शुक्रिया हैदराबाद पुलिस।

हैदराबाद दिशा (बदला हुआ नाम)  गैंगरेप और हत्याकांड के सभी चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। इस एनकाउंटर ने सबको हैरत में डाल दिया है। चारों आरोपी पुलिस रिमांड में थे और उन्हें गुरुवार देर रात नेशनल हाइवे-44 पर क्राइम सीन पर ले जाया गया था। जहां वह चारों आरोपी ने भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें एनकाउंटर में मारा गया। इस घटना समाजवादी पार्टी (सपा) से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा है, 'देर आए दुरुस्त आए' कहा। संसद में इस घटना पर बोलते हुए अभिनेत्री और सांसद ने बलात्कारियों को भीड़ के हवाले (लिंचिंग) करने की वकालत की थी। जया के उस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था। इसके अलावा भी कई नेता और मंत्री ऐसे हैं, जो अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। 

पढ़े उन लोगों का बयान, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा, जो भी हुआ है वह बहुत भयानक हुआ है। मेनका गांधी ने साथ ही कहा कि आप केवल इसलिए लोगों को नहीं मार सकते कि आप ऐसा करना चाहते हैं। मेनका गांधी ने साथ ही कहा कि अगर कानून की प्रक्रिया से पहले ही आप किसी को मार डालते हैं तो फिर कोर्ट, कानून और पुलिस का क्या मतलब रह जाता है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इससे पता चलता है कि लोगों का आपराधिक न्याय प्रणाली से भरोसा उठ गया है।

कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर कहा है- शुक्रिया हैदराबाद पुलिस।

-तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने कहा है कि कानूनी प्रक्रिया से पहले ही भगवान ने उन्हें सजा दे दी। आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी तो मार गिराया गया है। 

-यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, यूपी और दिल्ली पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीखना चाहिए। दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां उन्हें मेहमानों की तरह देखा जाता है क्योंकि यूपी में फिलहाल जंगलराज है।

- बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा, इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र हैं।

-हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के पिता ने कहा- मेरी बेटी की मौत हुए 10 दिन हो गए हैं। मैं सरकार और पुलिस का शुक्रिया करता हूं। मेरी बच्ची की आत्मा को शांति मिलेगी।

-हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता की बहन ने कहा, आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है। मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं। यह एक उदाहरण है। 

जानें हैदराबाद एनकाउंटर और हैदराबाद गैंगरेप कांड के बारे में

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के 10 दिन बाद चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए है। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनर ने पुष्टि करते हुए कहा कि इन लोगों ने उस वक्त भागने की कोशिश की थी, जब इन्हें क्राइम सीन दोहराने के लिए ले वहां ले जाया गया था, जहां पीड़िता के साथ हैवानियत की गई थी। कमिश्नर वीसी सज्जनर ने कहा कि यह घटना सुबह 3 बजे से 6 के बीच की है। 

चारों आरोपियों में मुख्य आरोपी का नाम मोहम्‍मद आरिफ है। 26 वर्षीय मुख्य आरोपी मोहम्‍मद आरिफ एक लॉरी ( ट्रक जैसी गाड़ी) चालक था। शिवा (20), एक ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर के रूप में काम करता था, जबकि चिंताकुंता  (20)  और नवीन (20) दूसरे ट्रक में काम करते थे।  27 नवंबर की रात हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या कर जला दिया गया था। 28 नवंबर की सुबह हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पीड़िता की लाश मिली थी। 

English summary :
The four accused are killed in a police encounter 10 days after the rape and murder case of the Veterinary Doctor in Hyderabad. Hyderabad Police Commissioner VC Sajjanar confirmed that these people had tried to flee at that time when they were confronted.


Web Title: hyderabad gang rape case 4 accused encounter Jaya Bachchan statement viral who said what

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे