वीडियो: एक रुपये की चिकन बिरयानी के लिए उमड़ी भीड़, सड़क पर भारी जाम देख ट्रैफिक पुलिस को मजबूरन लगाना पड़ा फाइन

By आजाद खान | Updated: June 18, 2023 16:15 IST2023-06-18T16:15:02+5:302023-06-18T16:15:02+5:30

बता दें कि ऑफर को देखते हुए लोगों को लंबी लाइन वहां लगी थी, ऐसे में आने जाने वाले लोगों को इससे काफी परेशानी होती थी। इसे देखते हुए रास्ता रोकने वाले पर पुलिस ने फाइन लगा दिया है।

huge crowd seen for one rupee chicken biryani offer in Telangana Karimnagar video | वीडियो: एक रुपये की चिकन बिरयानी के लिए उमड़ी भीड़, सड़क पर भारी जाम देख ट्रैफिक पुलिस को मजबूरन लगाना पड़ा फाइन

फोटो सोर्स: Twitter@TeluguScribe

Highlightsसोशल मीडिया पर तेलंगाना के करीमनगर के कई वीडियो सामने आए है। वीडियो में एक दुकान के बाहल लोगों की खूब भीड़ देखी गई है। बता दें कि यह दुकान एक रुपए में चिकन बिरयानी दे रहा है और कारण यहां भीड़ लगी है।

हैदराबाद: तेलंगाना के करीमनगर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। वीडियो में एक दुकान को दिखाया गया है जो केवल एक रुपए में चिकन बिरयानी बेच रहा था। इस ऑफर की जानकारी मिलने पर लोगों का वहां भीड़ जमा हो गई थी जिसे लेकर एक लंबा जाम भी लग गया था। 

हालात को देखते हुए पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा और रास्ता रोकने वाले को चेतावनी देनी पड़ी थी। यही नहीं पुलिस ने रास्ता रोकने वालों के लिए फाइन भी लगा दिया है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दुकान के सामने लंबी लाइन देखी गई है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि दुकान के बाहर बिरयानी लेने की लोगों की लाइन लगी हुई है। यही नहीं एक दूसरे वीडियो में कुछ लोगों को दुकान के गेट के सामने जाम लगाते और वहां पर बिरयानी लेने के लिए हंगामा भी करते हुए भी देखा गया है। 

दोनों वीडियो में लोगों की भारी भीड़ देखी गई है जो एक रुपए की बिरयानी लेने के लिए वहां पर गए थे। वीडियो में कुछ लोगों को बिरयानी लेकर दुकान से बाहर आते हुए भी देखा गया है। इतने कम दाम में चिकन बिरयानी पाकर लोगों में काफी खुशी देखी गई है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना करीमनगर में शनिवार को घटी है जब एक दुकान वाले ने ऐसा ऑफर दिया था जिसमें केवल एक रूपए में चिकन बिरयानी मिल रहा था। ऐसे में इसकी खबर मिलते ही लोगों की भारी भीड़ दुकान के सामने खड़ी हो गई थी। इस ऑफर की खबर ऐसे फैल गई थी कि अंत में दुकानदार को इस ऑफर को बंद करना पड़ा था। 

यही नहीं दुकान के बाहर लोगों की भीड़ और गाड़ियों का जाम भी लगने लगा था जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने फाइन भी लगा दिया था। पुलिस ने कहा था कि दुकान के बाहर गाड़ी खड़ा करने और रास्ता रोकने वालों पर 200 से 250 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। 
 

Web Title: huge crowd seen for one rupee chicken biryani offer in Telangana Karimnagar video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे