होलिका दहन 2020: कोरोना वायरस के खतरे के बीच मुंबई में होगा कोरोनासुर का दहन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 9, 2020 04:56 PM2020-03-09T16:56:43+5:302020-03-09T16:57:05+5:30

Holika Dahan 2020: मुंबई के वर्ली में कोरोनासुर का दहन किया जाएगा. होली के पहले होलिका दहन का रिवाज है.

Holika Dahan 2020 Mumbai people to burn a Coronasur effigy | होलिका दहन 2020: कोरोना वायरस के खतरे के बीच मुंबई में होगा कोरोनासुर का दहन

कोरोनासुर (एएनआई फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस के अब तक 43 मामले सामने आ चुके हैं, विश्व के 100 से ज्यादा देशों में इस वायरस का प्रकोप है.भारत में 9 मार्च को कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं, अब तक केरल में 3 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है.

Holika Dahan 2020: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच महाराष्ट्री की राजधानी मुंबई के वर्ली में कोरोनासुर के पुतले का दहन किया जाएगा।  दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का प्रसार हो चुका है। सबसे ज्यादा मौतें चीन (3100 से ज्यादा), इटली (366), ईरान (237), दक्षिण कोरिया (53) में हुई है।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्य सरकारों को रैपिड ऐक्शन टीम बनाने को कहा है। अभी दिल्ली और पुणे सहित अन्य शहरों की 15 प्रयोगशालाओं में सैंपल परीक्षण किया जा रहा था, अब 31 और प्रयोगशालायें सक्रिय की गई हैं। भारत में दिल्ली, केरल, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और केरल में कोरोना वायरस (Covid-19) से जुड़े मरीज मिले हैं। 

 

Mumbai: An effigy based on the theme of #CoronaVirus has been put up in Worli, ahead of 'Holika Dahan' today. #Holipic.twitter.com/yX01NWqzZi

— ANI (@ANI) March 9, 2020

 

3000 से ज्यादा सैंपलों की जांच

भारत में कोरोना वायरस की जांच के संबंध में लिए गए कुल 3,003 नमूनों में से 43 की जांच पॉजिटिव पाई गई जबकि 2,694 निगेटिव निकले। देश में आए अब तक 8.74 लाख से अधिक यात्रियों की विभिन्न हवाईअड्डों पर, 16500 हजार से अधिक यात्रियों की दर्जन भर बंदरगाहों पर और जमीन से आने वाले 11.5 लाख से अधिक यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग पद्धति से जांच की गई है। इनमें से 30 हजार से अधिक यात्रियों को सामुदायिक निगरानी के दायरे में रखा गया।

महाराष्ट्र में नहीं है कोरोना वायरस के मरीज

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। नासिक में एक 68 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस जैसे लक्षण नजर आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया। राज्य सरकार ने लोगों से विदेश से लौटने वाले नागरिकों की सूचना स्वास्थ्य मंत्रालय या विभाग देने की अपील की है।

Web Title: Holika Dahan 2020 Mumbai people to burn a Coronasur effigy

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे