हिंदू राष्ट्र: इमरान खान ने मोदी सरकार को दी मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी, यूजर बोला- कुछ भी करने से पहले अपने पूर्वजों को देख लेना

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 24, 2019 03:40 PM2019-12-24T15:40:56+5:302019-12-24T15:45:38+5:30

इमरान खान अपने ट्वीट्स पर ट्रोल हो रहे हैं। अरबन मोंक नाम के यूजर ने करीब 50 वर्ष पुरानी तत्कालीन पाक आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल और पूर्वी पाकिस्तान के आखिरी गवर्नर एएके नियाजी की तस्वीर साधा करते हुए इमरान खान के ट्वीट के जवाब में लिखा, ''कुछ भी करने से पहले अपने पूर्वजों को देख लेना।''

Hindu Rashtra: Imran Khan Warns Narendra Modi Govt for befitting response, Gets Trolled on Twitter | हिंदू राष्ट्र: इमरान खान ने मोदी सरकार को दी मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी, यूजर बोला- कुछ भी करने से पहले अपने पूर्वजों को देख लेना

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान। (फाइल फोटो)

Highlightsभारत सरकार ने पिछले दिनों संशोधित नागरिकता कानून (CAA) देश में लागू किया लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को यह रास नहीं आ रहा है।इमरान खान ने हिंदू राष्ट्र की बात करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने की थमकी दी है।

भारत सरकार ने पिछले दिनों संशोधित नागरिकता कानून (CAA) देश में लागू किया लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को यह रास नहीं आ रहा है और उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने आधिकारिक हैंडल से अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा, ''पिछले पांच वर्षों की मोदी सरकार में, भारत हिंदुत्व वर्चस्ववाद फांसीवादी विचारधारा के साथ हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। अब संशोधित नागरिकता कानून के साथ उन सभी भारतीयों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है जो बहुलवादी भारत चाहते हैं और अब यह एक जन आंदोलन बन रहा है। 

इसके साथ ही भारतीय कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में कब्जाने वाले भारतीय बलों की घेराबंदी जारी है और जब इसे हटाया जाएगा तो खून-खराबे की उम्मीद की जा सकती है। जैसे-जैसे ये विरोध बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे भारत से पाक को खतरा भी बढ़ता जा रहा है। भारतीय सेना प्रमुख का बयान झूठे झंडा संचालन की हमारी चिंताओं को बढ़ाता है।

मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसके बारे में चेताता रहा हूं और फिर से दोहरा रहा हूं- ''अगर भारत अपनी घरेलू अराजकता से ध्यान हटाने के लिए, साथ ही हिंदू राष्ट्रवाद को बढ़ाने के लिए युद्ध उन्माद को भड़काता है तो पाकिस्तान के पास मुंहतोड़ जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।''


इमरान खान अपने ट्वीट्स पर ट्रोल हो रहे हैं। अरबन मोंक नाम के यूजर ने करीब 50 वर्ष पुरानी तत्कालीन पाक आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल और पूर्वी पाकिस्तान के आखिरी गवर्नर एएके नियाजी की तस्वीर साधा करते हुए इमरान खान के ट्वीट के जवाब में लिखा, ''कुछ भी करने से पहले अपने पूर्वजों को देख लेना।''


बता दें कि 16 दिसंबर 1971 में पाकिस्तान ने भारत से जंग हारने के बाद आत्मसमर्पण के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और पूर्वी पाकिस्तान के बांग्लादेश के तौर पर नए राष्ट्र के गठन को चिह्नित किया था।

इसी तरह और भी कई यूजर्स ने ट्वीट किए-






Web Title: Hindu Rashtra: Imran Khan Warns Narendra Modi Govt for befitting response, Gets Trolled on Twitter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे