हिमाचलः बादल फटने से ताश के पत्तों की तरह बहती नजर आईं गाड़ियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By अभिषेक पारीक | Published: July 12, 2021 02:13 PM2021-07-12T14:13:33+5:302021-07-12T14:23:23+5:30

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के भागसु नाग गांव में बादल फटने से अचानक काफी पानी आ जाने से लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। कुछ ही देर में काफी तेज बारिश के कारण संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है।

himachal pradesh cloudburst trigger Flash flood damage to property | हिमाचलः बादल फटने से ताश के पत्तों की तरह बहती नजर आईं गाड़ियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

तेज बहाव में सड़क पर खड़ी गाड़ियां बह गईं। (फोटोःवीडियो ग्रैब)

Highlightsहिमाचल प्रदेश में बादल फटने से अचानक काफी पानी आ गया। काफी तेज बारिश के कारण भागसु गांव में संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने के बाद आए तेज बहाव में गाड़ियां ताश के पत्तों की तरह बहती नजर आई। 

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के भागसु नाग गांव में बादल फटने से अचानक काफी पानी आ जाने से लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। कुछ ही देर में काफी तेज बारिश के कारण संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने के बाद आए तेज बहाव में गाड़ियां ताश के पत्तों की तरह बहती नजर आई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। 

यहां पर भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के कुछ वीडियो सामने आए हैं। जिनमें पानी का बहुत तेज बहाव नजर आ रहा है। इसके चलते सड़क पर खड़ी गाड़ियां बहती नजर आती हैं और बहुत से लोग जो अपेक्षाकृत ऊंचे स्थानों पर हैं, वे इस खौफनाक मंजर का वीडियो बना लेते हैं। 

बादल फटने के कारण यहां की नदियों में अचानक से बहुत ज्यादा पानी आ गया और नदियां उफन पड़ीं। जिसके बाद नदियों के आसपास के गांवों को भी अलर्ट किया गया है। 

बताया जा रहा है कि बादल फटने की घटना के कारण जब पानी बहुत तेजी से बहा तो उससे नजदीकी नाले में भी पानी तेजी से बहने लगा और उसमें उफान आ गया। इसी दौरान पार्किंग में खड़ी गाड़ियां बह गई। 

हम आपको बता दें कि मानसून एक बार फिर उत्तर भारत में सक्रिय हुआ है। जिसके कारण देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। हालांकि कई मैदानी राज्यों में आकाशीय बिजली का भी कहर देखने को मिला है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 60 से ज्यादा लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। 

Web Title: himachal pradesh cloudburst trigger Flash flood damage to property

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे