अचानक व्हीलचेयर पर बैठा शख्स रेलवे ट्रैक पर गिरा, सामने से 10 सेकेंड में आने वाली थी मेट्रो, फिर हुआ कुछ ऐसा देंखे
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 6, 2021 15:49 IST2021-08-06T15:44:16+5:302021-08-06T15:49:42+5:30
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी सांसें रूर जाएगी । इस वीडियो में जैसी ही मेट्रो आने वाली होती है । एक व्हीलचेयर पर बैठा शख्स अचानक से गिर जाता है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : रेलवे ट्रैक सबसे असुरक्षित जगहों में से एक होती है । यहां एक लापरवाही की वजह से किसी की भी जान जा सकती है । ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्हील चेयर पर बैठा शख्स प्लेटफार्म पर मेट्रो का इंतजार कर रहा था लेकिन अचानक वह मेट्रो ट्रैक पर गिर जाता है । जैसे वहां मौजूद लोगों ने उसे देखा तो सभी उसे बचाने के लिए उसकी तरफ दौड़े । लोग कोशिश करते रहते है कि सामने से मेट्रो आ गई और फिर आगे जो हुआ वह देखकर किसी की भी सांसे थम जाएंगी ।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स व्हीलचेयर समय से मेट्रो ट्रैक पर गिर जाता है । उसे ऊपर लाने के लिए एक और शख्स नीचे उतरता है । तभी खड़ी एक महिला देखती के सामने से मेट्रो वाली और तभी जल्दी से एक दो लोग और मिलकर उस शख्स को अपनी ओर प्लेटफार्म के ऊपर खींच लेते,उसकी जान बच जाती है । वीडियो में सामने से आती ट्रेन भी दिख रही है । मगर इसके बावजूद लोग प्लेटफार्म पर गिरे शख्स की जान बचाने में कामयाब रहते हैं । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
This afternoon in Union Square a man in a wheelchair somehow ended up on the subway tracks. Luckily, a Good Samaritan jumped down and rescued the man about 10s before the train came into the station. Huge shoutout to whoever the guy is who jumped down to help! #subwaycreaturespic.twitter.com/Uhx2drg2NH
— Rick (@SubwayCreatures) August 4, 2021
सोशल मीडिया पर हर कोई उन लोगों की तारीफ कर रहा है जिन्होंने बिना डरे प्लेटफार्म पर गिरे शख्स को बचाया । यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो न्यूयॉर्क का है । इस वीडियो को सबवे क्रिएचर्स नाम की यूजर पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है । इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 12 लाख सा ज्यादा लोग देख चुके हैं ।