अचानक व्हीलचेयर पर बैठा शख्स रेलवे ट्रैक पर गिरा, सामने से 10 सेकेंड में आने वाली थी मेट्रो, फिर हुआ कुछ ऐसा देंखे

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 6, 2021 15:49 IST2021-08-06T15:44:16+5:302021-08-06T15:49:42+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी सांसें रूर जाएगी । इस वीडियो में जैसी ही मेट्रो आने वाली होती है । एक व्हीलचेयर पर बैठा शख्स अचानक से गिर जाता है ।

heroic escape for wheelchair bound man who fell on subway tracks video goes viral | अचानक व्हीलचेयर पर बैठा शख्स रेलवे ट्रैक पर गिरा, सामने से 10 सेकेंड में आने वाली थी मेट्रो, फिर हुआ कुछ ऐसा देंखे

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsप्लेटफॉर्म पर मेट्रो का इंतजार कर रहा व्हीलचेयर पर बैठा शख्स ट्रैक पर गिरालोगों ने मेट्रो के आने से पहले हाथ देकर शख्स को ऊपर उठाया शख्स को ऊपर उठाते ही मेट्रो आ जाती है

मुंबई : रेलवे ट्रैक सबसे असुरक्षित जगहों में से एक होती है । यहां एक लापरवाही की वजह से किसी की भी जान जा सकती है । ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्हील चेयर पर बैठा शख्स प्लेटफार्म पर मेट्रो का इंतजार कर रहा था लेकिन अचानक वह मेट्रो ट्रैक पर गिर जाता है । जैसे वहां मौजूद लोगों ने उसे देखा तो सभी उसे बचाने के लिए उसकी तरफ दौड़े । लोग कोशिश करते रहते है कि सामने से मेट्रो आ गई और फिर आगे जो हुआ वह देखकर किसी की भी सांसे थम जाएंगी ।

 इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स व्हीलचेयर समय से मेट्रो ट्रैक पर गिर जाता है । उसे ऊपर लाने के लिए एक और शख्स नीचे उतरता है । तभी खड़ी एक महिला देखती के सामने से मेट्रो वाली और तभी जल्दी से एक दो लोग और मिलकर उस शख्स को अपनी ओर प्लेटफार्म के ऊपर खींच लेते,उसकी जान बच जाती है । वीडियो में सामने से आती ट्रेन भी दिख रही है । मगर इसके बावजूद लोग प्लेटफार्म पर गिरे शख्स की जान बचाने में कामयाब रहते हैं । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर हर कोई उन लोगों की तारीफ कर रहा है जिन्होंने बिना डरे प्लेटफार्म पर गिरे शख्स को बचाया । यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो न्यूयॉर्क का है । इस वीडियो को सबवे क्रिएचर्स नाम की यूजर पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है । इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 12 लाख सा ज्यादा लोग देख चुके हैं । 
 

Web Title: heroic escape for wheelchair bound man who fell on subway tracks video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे