भयानक वीडियो: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा होते-होते टला, तकनीकी खराबी के बाद खाई में करनी पड़ी लैंडिंग

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 24, 2024 01:36 PM2024-05-24T13:36:11+5:302024-05-24T13:42:06+5:30

घटना के एक वीडियो में हेलीकाप्टर को मंदिर के पास उतरने से पहले हेलीपैड से कुछ मीटर ऊपर चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है। लैंडिग की कोशिश कर रहा हेलीकॉप्टर अचानक से नियंत्रण खो दिया।

Helicopter accident in Kedarnath almost averted Terrifying video makes emergency landing | भयानक वीडियो: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा होते-होते टला, तकनीकी खराबी के बाद खाई में करनी पड़ी लैंडिंग

(स्क्रीनशॉट)

Highlightsहेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी आने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ीहेलीकाप्टर को मंदिर के पास उतरने से पहले हेलीपैड से कुछ मीटर ऊपर चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है नियंत्रण खो चुका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका

Kedarnath helicopter emergency landing: उत्तराखंड के केदारनाथ में एक  तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी आने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। शुक्रवार तड़के इसने सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। इस घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

घटना के एक वीडियो में हेलीकाप्टर को मंदिर के पास उतरने से पहले हेलीपैड से कुछ मीटर ऊपर चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है। लैंडिग की कोशिश कर रहा हेलीकॉप्टर अचानक से नियंत्रण खो दिया। इससे जमीन पर मौजूद लोग घबरा गए। नियंत्रण खो चुका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका। पायलट ने इसे नीचे गहरी खाई में लैंड कराया। गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और 6 लोगों की जिंदगी बच गई।

प्रारंभिक रिपोर्टों के आधार पर, रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार ने कहा कि हेलीकॉप्टर के पिछले मोटर में एक खराबी आ गई थी, जिसके कारण पायलट को लैंडिंग करनी पड़ी। गहरवार ने कहा कि पायलट शांत रहा और उसके त्वरित निर्णय के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना सुबह 7 बजे के आसपास हुई। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

बता दें कि पवन हंस उत्तराखंड के फाटा से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी सेवाओं के संचालन का ठेका रखता है। केदारनाथ के लिए पहली उड़ान सुबह 6:50 बजे फाटा से रवाना होती है और सुबह 7:00 बजे केदारनाथ पहुंचती है।

10 मई से उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ,यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। इसके बाद से ही  तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ पहुंच रही है। चार धाम यात्रा के जा रहे हैं और हेलीकॉप्टर सर्विस बुक कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये  हेलीकॉप्टर टिकट बुक किया जाता है। हेलीकाप्टर सेवा ऑनलाइन बुक करने के लिए उत्तराखंड सरकार की पोर्टल पर चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है।

Web Title: Helicopter accident in Kedarnath almost averted Terrifying video makes emergency landing

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे