हैप्पी दिवाली 2022: गूगल पर सर्च करें 'दिवाली' और फिर आपकी स्क्रीन में होगा चमत्कार

By रुस्तम राणा | Updated: October 18, 2022 14:12 IST2022-10-18T14:12:25+5:302022-10-18T14:12:25+5:30

जब आप दिवाली कीबर्ड को सर्च करेंगे तो जहां दिवाली लिखा हुआ आएगा वहां गोल्डन कलर में आपको दीया मिलेगा और जब आप उस दीये पर अपना कर्सर ले जाकर क्लिक करेंगे तो आपकी स्कीन पर चमत्कार देखन को मिलेगा।

Happy Diwali 2022 google diwali search diwali and see magic your screen | हैप्पी दिवाली 2022: गूगल पर सर्च करें 'दिवाली' और फिर आपकी स्क्रीन में होगा चमत्कार

हैप्पी दिवाली 2022: गूगल पर सर्च करें 'दिवाली' और फिर आपकी स्क्रीन में होगा चमत्कार

Highlightsजब आप दिवाली कीबर्ड को सर्च करेंगे तो जहां दिवाली लिखा हुआ आएगा वहां गोल्डन कलर में आपको दीया मिलेगाजब आप उस दीये पर अपना कर्सर ले जाकर क्लिक करेंगे तो आपकी स्कीन पर चमत्कार देखन को मिलेगा

Happy Diwali 2022: सर्च इंजन गूगल खास मौकों पर डूडल के जरिए उस खास अवसर को सेलीब्रेट करता है। हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली बस कुछ ही दिनों के बाद मनाई जाएगी, लेकिन इसकी रौनक बाजारों में और सोशल मीडिया अभी देखने को मिल रही है। गूगल भी दिवाली को खास तरह से सेलीब्रेट कर रहा है। इसलिए आपको गूगल सर्च में दिवाली लिखकर उसे सर्च करना होगा। 

जगमग हो जाएगी आपकी स्क्रीन 

जब आप दिवाली कीबर्ड को सर्च करेंगे तो जहां दिवाली लिखा हुआ आएगा वहां गोल्डन कलर में आपको दीया मिलेगा और जब आप उस दीये पर अपना कर्सर ले जाकर क्लिक करेंगे तो आपकी स्कीन पर चमत्कार देखन को मिलेगा। क्लिक करते ही आपको अपनी स्क्रीन पर कुल नौ दीये होंगे, जिसमें एक दीया जलता होगा, उस दीये आप अन्य दीयों को जला सकेंगे और फिर आपकी स्क्रीन में अंधेरा छटते हुए उजाला होने लगेगा। मतलब यह हुआ कि आप बिना तेल, रुई, माचिस के अपनी कंप्यूटर स्क्रीन को जगमगा सकते हैं। 

दिवाली पर लाइट्स का होता विशेष महत्व

दिवाली रोशनी का त्योहार है। यह खुशियों का त्योहार है। हिन्दू घरों में दिवाली के अवसर पर दीये जलाए जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स, झालर से घर को रोशन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण लंका विजय के बाद अयोध्या नगरी में पहुंचे तो, अयोध्यावासियों ने घी के दीये जलाकर खुशियां मनाई थी। 

दिवाली पूजा होती है खास

दिवाली पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन मां गणपति महाराज और धन की देवी मां लक्ष्मी की आराधना विधि-विधान से की जाती है। कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाने वाला यह महापर्व इस बार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। हालांकि इस बार दिवाली के एक दिन बाद सूर्य ग्रहण का साया भी रहेगा।

Web Title: Happy Diwali 2022 google diwali search diwali and see magic your screen

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे