"अगर हमसे बड़े नेता हो तो बोलो, नहीं तो सुनो", कार्यकर्ता पर भड़कते हुए बोले यूपी के मंत्री, गुस्से में फेंक दिया माइक, वीडियो वायरल
By रुस्तम राणा | Updated: October 16, 2022 21:21 IST2022-10-16T21:21:45+5:302022-10-16T21:21:45+5:30
वीडियो में निषाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "अगर हम से बड़ा नेता हो तो बोलो नहीं तो सुनो। नेताजी जैसे ही अपना गुस्सेभरा यह वाक्य पूरा करते हैं तो उसके बाद तुरंत वे अपने हाथों में पकड़ा हुआ माइक फेंक देते हैं।

"अगर हमसे बड़े नेता हो तो बोलो, नहीं तो सुनो", कार्यकर्ता पर भड़कते हुए बोले यूपी के मंत्री, गुस्से में फेंक दिया माइक, वीडियो वायरल
लखनऊ: निषादराज पार्टी के प्रमुख और कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपना आपा खोते हुए और मंच पर एक माइक फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में निषाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "अगर हम से बड़ा नेता हो तो बोलो नहीं तो सुनो। नेताजी जैसे ही अपना गुस्सेभरा यह वाक्य पूरा करते हैं तो उसके बाद तुरंत वे अपने हाथों में पकड़ा हुआ माइक फेंक देते हैं।
यह पूरा वाक्या उस समय घटा जब कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के हिंदी भवन सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में भाग ले रहे थे। वीडियो में संजय कुमार निषाद अपनी पार्टी के किसी कार्यकर्ता से कह रहे हैं, "'कितना बड़ा नेता हो'?" निषाद ने माइक्रोफोन वापस लेने के बाद कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले कार्यकर्ताओं को पटक दिया था। "'बर्बाद हो जाओगे, दूसरे के इशारे पे चल रहे हो ना'।
एक सभा के दौरान अपने ही कार्यकर्ताओं और नेताओं पर भड़क उठे मंत्री जी,फिर क्या था माइक फेका और सुना डाला,वायरल वीडियो मऊ जनपद की है ! #Sanjaynishad@mahamana4upic.twitter.com/RSNoa8wqRb
— Avneesh Upadhyay (@avneeshofficial) October 15, 2022
फिर उन्होंने पार्टी के एक कर्मचारी की ओर इशारा किया और पूछा कि वह क्या चाहते हैं। "धीरेंद्र, क्या चाहते हैं बर्बादी'? उन्होंने कहा, "मैं यहाँ मंच पर बोल रहा हूँ। आप चाहें तो सुन लेना चाहिए। फिर क्यों बोलते रहते हो? आप बाद में बहस कर सकते हैं। पहले समझने की कोशिश करो। इस बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अनजाने में ही कार्यक्रम स्थापित कर दिया गया था। यहां ऐसा नहीं होना चाहिए था।
निषाद ने कहा, मीडिया और पत्रकारों ने इस बारे में मेरा स्पष्टीकरण सुना है।"जानकारी के मुताबिक करीब 20 मिनट तक कार्यक्रम ठप रहा। बाद में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद कार्यक्रम फिर से शुरू हुआ।